ETV Bharat / state

केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी का पोल खोल अभियान तेज, पहले हफ्ते में 6 लाख घरों तक पहुंची बीजेपी

author img

By

Published : May 23, 2022, 8:11 AM IST

राजधानी दिल्ली में गरमाए सियासी माहौल के बीच दिल्ली बीजेपी ने आप की दिल्ली सरकार के खिलाफ 15 मई से शुरू किए गए पोल खोल अभियान को अब और तेज कर दिया है. खुद प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी जमीनी स्तर पर अभियान में भाग लेकर केजरीवाल की पोल खोल रहे हैं. बीजेपी के कार्यकर्ता हर बूथ पर घूम कर न सिर्फ दिल्ली सरकार के खिलाफ पोल खोल अभियान चला रहे हैं. बल्कि बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा घरों/परिवारों तक अपनी बात पहुंचाई जा रही है.

BJP campaign against Kejriwal
BJP campaign against Kejriwal

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में गरमाए सियासी माहौल के बीच दिल्ली बीजेपी ने आप की दिल्ली सरकार के खिलाफ 15 मई से शुरू किए गए पोल खोल अभियान को अब और तेज कर दिया है. खुद प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी जमीनी स्तर पर अभियान में भाग लेकर केजरीवाल की पोल खोल रहे हैं. बीजेपी के कार्यकर्ता हर बूथ पर घूम कर न सिर्फ दिल्ली सरकार के खिलाफ पोल खोल अभियान चला रहे हैं. बल्कि बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा घरों/परिवारों तक अपनी बात पहुंचाई जा रही है.

दिल्ली में कुल 13 हजार 820 बूथ हैं, जिसमें हर बूथ पर बीजेपी के 5 से 10 कार्यकर्ता पोल खोल अभियान चला रहे हैं. रविवार के दिन बीजेपी के द्वारा राजधानी दिल्ली में विभिन्न 40 जगहों पर बड़े स्तर पर आप और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पोल खोल अभियान चलाया गया है. 15 मई को शुरू किए गए पोल खोल अभियान में बीजेपी अभी तक लगभग 6 लाख घरों/परिवारों तक अपनी बात पहुंचा चुकी है और 31 मई तक बीजेपी के द्वारा 25 लाख घरों तक अपनी बात पहुचने का लक्ष्य रखा गया है.

केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी का पोल खोल अभियान तेज

पिछले लगभग दो महीने से देश की राजधानी दिल्ली का सियासी माहौल गरमाया हुआ है, जिसकी तपिश जेठ के महीने में हर बढ़ते दिन के साथ बढ़ती ही जा रही है. इस बीच दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई के द्वारा अपने नेता आदेश गुप्ता के नेतृत्व में 15 मई से आप की दिल्ली सरकार और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बड़े स्तर पर पोल खोल अभियान की शुरुआत कर दी गई है. पूरे अभियान को दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में बीजेपी के कार्यकर्ता और नेताओं के द्वारा न सिर्फ जोर-शोर से चलाया जा रहा बल्कि पूरे अभियान के तहत राजधानी दिल्ली में हर बूथ मंडल जिला विधानसभा स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों तक बीजेपी के कार्यकर्ता खुद पहुंचकर अरविंद केजरीवाल की पोल खोलते हुए नजर आ रहे हैं.

रविवार को दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई के द्वारा इसी पोल खोल अभियान के तहत राजधानी दिल्ली में विभिन्न 40 जगहों पर अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जहां पर बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने अलग-अलग जगह पर सम्मिलित होकर लोगों से सीधे संवाद किया और केजरीवाल सरकार की वादाखिलाफी और झूठे वादों की पोल खोली. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष खुद आदेश गुप्ता सुबह 9:30 बजे इन्हीं कार्यक्रमों के तहत दिल्ली की जनता के बीच में संवाद करते हुए भी नजर आए.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में अस्तित्व में आई एकीकृत निगम, विशेष अधिकारी के साथ निगम कमिश्नर के संभाला कार्यभार

दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई के द्वारा आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चलाए जा रहे बड़े स्तर पर पोल खोल अभियान पर बातचीत करते हुए बीजेपी नेता हर्ष मल्होत्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर न सिर्फ कई गंभीर आरोप लगाए बल्कि जमकर निशाना भी साधा. हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि "मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने द्वारा किए गए एक भी वादे को पूरा नहीं किया है. केजरीवाल ने कहा था कि वह दिल्ली में हर एक परिवार को हर महीने 20 हजार लीटर पीने का पानी निशुल्क मुहैया कराएंगे, लेकिन आज तक दिल्ली के सभी परिवारों को साफ पीने का पानी नहीं मिल पाया है. अरविंद केजरीवाल की सरकार आने के 7 साल बाद भी राजधानी दिल्ली में लोगों के घरों में गंदा पानी आ रहा है. जिसे वह अभी तक नहीं ठीक नहीं कर सके हैं. शीला दीक्षित सरकार के कार्यकाल में जहां दिल्ली में लगभग एक हजार टैंकर थे और टैंकर माफिया बड़े स्तर पर सक्रिय था. वहीं आज टैंकरों की संख्या एक हजार से बढ़कर एक हजार पांच सौ हो गई है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा की गई वादाखिलाफी और राजधानी दिल्ली के लोगों को सुविधा ना मुहैया करा पाने को लेकर बीजेपी के द्वारा पोल खोल अभियान चलाया जा रहा है, ताकि लोगों को बताया जाए कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का असली चेहरा क्या है. इस पूरे अभियान की सहायता से दिल्ली बीजेपी लोगों के सामने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में चल रही दिल्ली सरकार की कारगुजारी को उजागर कर रही है. दिल्ली के अंदर 13 हजार 820 कुल बूथ हैं. इन सभी बूथ पर दिल्ली बीजेपी के 5 से 10 कार्यकर्ता लगातार पोल खोल अभियान चलाने के साथ सीधे तौर पर दिल्ली की जनता से संवाद भी कर रहे हैं. 15 मई को शुरू हुए इस अभियान के बाद 21 मई तक दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने लगभग 6 लाख घरों/परिवारों तक न सिर्फ पहुंचे हैं, बल्कि अपनी बात को भी पहुंचाया है. 30 मई तक दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ता पोल खोल अभियान को राजधानी दिल्ली के 25 लाख घरों तक लेकर जाएंगे. चाहे यह घर किसी भी राजनीतिक दलों का हो.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.