ETV Bharat / state

'केजरीवाल के डर से AAP विधायक दूषित पानी की शिकायत नहीं करते हैं'

author img

By

Published : Nov 21, 2019, 7:46 AM IST

Updated : Nov 21, 2019, 10:12 AM IST

दिल्ली में रामविलास पासवान के साथ बैठक में शामिल ओपी शर्मा ने दूषित पानी को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि उनके डर से आम आदमी पार्टी के विधायक अपने क्षेत्रों में दिल्ली जल बोर्ड के दूषित पानी की शिकायत लेकर सामने नहीं आते हैं.

बीजेपी विधायक ओपी शर्मा ने CM केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाए

नई दिल्ली: देश की राजधानी में पानी की गुणवत्ता की जांच की टीम में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान विधायकों के साथ मौजूद थे. जहां पर विधायक ओपी शर्मा ने भी अपने क्षेत्र के दूषित पानी की शिकायत और भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा आई रिपोर्ट पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई.

बीजेपी विधायक ओपी शर्मा ने CM केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाए

दरअसल भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा 20 राज्यों के पानी की गुणवत्ता जांच में दिल्ली का पानी सबसे खराब बताया था. इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रिपोर्ट को गलत करार देते हुए राजनीति से प्रेरित बताया था.

केजरीवाल सरकार पर लगाए आरोप
ईटीवी भारत से बातचीत में बीजेपी विधायक ओपी शर्मा ने खुलकर कहा कि केजरीवाल सरकार अपने कार्यकाल में जनता को दूषित हवा, दूषित पानी, दूषित विचार देने में ही सफल रही है. ऐसा माहौल दिल्ली में पहले नहीं बना था.

भारतीय मानक ब्यूरो ने जो पानी के नमूने लिए उनमें नई दिल्ली जैसा वीआईपी इलाका भी शामिल है. जहां देश के खास लोग रहते हैं. वहां पर भी दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूर्वी दिल्ली इलाका जहां पर निम्न आय वर्ग के लोग रहते हैं वहां पर कैसा हाल होगा.

नतीजा यह है कि वह स्वयं पूर्वी दिल्ली इलाके का प्रतिनिधित्व करते हैं और उनके पास शिकायतों का अंबार लगा रहता है. मगर सरकार है जो सुनती नहीं है.

'विधायक डर की वजह से नहीं उठा रहे हैं आवाज'
ओपी शर्मा ने खुलकर कहा कि केजरीवाल सरकार चुनावी साल में इस आरोप को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है. हकीकत है कि सरकार सिर्फ पानी से संबंधित दिल्ली जल बोर्ड को प्राप्त शिकायतों की संख्या को सार्वजनिक कर दें तो कुछ साफ हो जाएगा.

आम आदमी पार्टी के वर्तमान 60 से अधिक विधायक सिर्फ केजरीवाल के डर से अपने क्षेत्र में दूषित पानी को लेकर आवाज नहीं उठाते. उन्हें छूट दे दें तो उनके पास विधायक ही इस समस्या से त्रस्त हैं.

Intro:नई दिल्ली. दूषित पानी को लेकर गरम सियासत के बीच भाजपा विधायक ओपी शर्मा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि उनके डर से आम आदमी पार्टी के विधायक अपने क्षेत्रों में दिल्ली जल बोर्ड के दूषित पानी की शिकायत लेकर सामने नहीं आते. केजरीवाल उन्हें छूट दे तो शिकायतों की भरमार लग जाएगी.


Body:भाजपा विधायक ओपी शर्मा बुधवार को केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान से मिलने वाले भाजपा विधायकों के प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे. उन्होंने भी अपने क्षेत्र के दूषित पानी की शिकायत और भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा आई रिपोर्ट पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में भाजपा विधायक ओपी शर्मा ने खुलकर कहा कि केजरीवाल सरकार अपने कार्यकाल में जनता को दूषित हवा, दूषित पानी, दूषित विचार देने में ही सफल रही है. ऐसा माहौल दिल्ली में पहले नहीं बना था भारतीय मानक ब्यूरो ने जो पानी के नमूने लिए उनमें नई दिल्ली जैसा वीआईपी इलाका भी शामिल है. जहां देश के खास लोग रहते हैं. वहां पर भी दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूर्वी दिल्ली इलाका जहां पर निम्न आय वर्ग के लोग रहते हैं वहां पर कैसा हाल होगा?

नतीजा है कि वह स्वयं पूर्वी दिल्ली इलाके का प्रतिनिधित्व करते हैं और उनके पास शिकायतों का अंबार लगा रहता है. मगर सरकार है जो सुनती नहीं है. ओपी शर्मा ने खुलकर कहा कि केजरीवाल सरकार चुनावी वर्ष में इस आरोप को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है. हकीकत है कि सरकार सिर्फ पानी से संबंधित दिल्ली जल बोर्ड को प्राप्त शिकायतों की संख्या को सार्वजनिक कर दे तो कुछ साफ हो जाएगा.

आम आदमी पार्टी के वर्तमान 60 से अधिक विधायक सिर्फ केजरीवाल के डर से अपने क्षेत्र में दूषित पानी को लेकर आवाज नहीं उठाते. उन्हें छूट दे दे तो उनके पास विधायक ही इस समस्या से त्रस्त हैं.


Conclusion:बता दें कि चार दिन पहले भारतीय मानक ब्यूरो ने देश के 20 राज्यों से एकत्रित किए गए पानी के नमूनों की जांच के बाद रिपोर्ट सार्वजनिक की थी. जिसमें दिल्ली का पानी गुणवत्ता के लिहाज से सबसे निचले पायदान पर था.

समाप्त, आशुतोष झा
Last Updated : Nov 21, 2019, 10:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.