ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM

author img

By

Published : Oct 28, 2020, 5:06 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां-कहां हुआ अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में…

big news of delhi till 5 PM
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM

  • बिहार विधानसभा चुनाव : पहले चरण में दोपहर 3 बजे तक 46.29 फीसदी मतदान

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पहले चरण की 27 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ जो शाम 4 बजे समाप्त हो गया. कटोरिया, बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, मसौढ़ी सुरक्षित, पालीगंज, चिनारी, सासाराम, काराकाट, गोह, ओबरा, औरंगाबाद, गरूआ, शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी, बोधगया, टिकारी, रजौली, गोविंदपुर, सिकंदरा, जमुई, झाझा और चकाई में शाम 4 बजे तक मतदान हुए.

  • पश्चिमी चंपारण में राहुल का संबोधन, कहा- पीएम ने आपके साथ चाय पी?

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में पीएम मोदी पर निशाना साधा है. राहुल का कहना है कि पीएम ने कहा था कि अगली बार आऊंगा, तो चाय पियूंगा, तो क्या उन्होंने आपके साथ चाय पी?

  • जानिए कितना गंभीर है बर्खास्त SI का गुनाह, क्या कहता है कानून

राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में महिलाओं से अश्लील हरकत करने के आरोपी दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर पुनीत ग्रेवाल के खिलाफ कई धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं. दिल्ली पुलिस कमिश्नर के आदेश पर आरोपी को बर्खास्त भी कर दिया गया है, लेकिन इस मामले में दर्ज धाराओं के तहत उसे कितनी सजा होगी, इसे लेकर ईटीवी भारत ने अधिवक्ता यश प्रकाश से बातचीत की. जानिए उन्होंने क्या कहा...

  • MCD के तीनों मेयर ने की LG से मुलाकात, निगम के आर्थिक हालातों से कराया अवगत

दिल्ली नगर निगम के तीनों मेयर, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी और बीजेपी के सात विधायकों ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात कर उन्हें निगम के आर्थिक हालातों से अवगत कराया. उपराज्यपाल ने मेयर को आश्वासन दिया है कि वर्तमान हालात पर दिल्ली के मुख्यमंत्री से बात करेंगे.

  • पिछली सरकारों का मंत्र था, पैसा हजम परियोजना खत्म : पीएम मोदी

बिहार विधानसभा चुनाव में अपने-अपने गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा पहुंचे. राज्य में चुनाव प्रचार के लिए अपने दूसरे दौरे में पीएम ने जनता को संबोधित किया.

  • अभी बंद रहेंगे दिल्ली के सभी स्कूल, आईपी यूनिवर्सिटी में 1330 नई सीटें: सिसोदिया

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने दिल्ली के सभी स्कूलों को अभी बंद रखने का फैसला किया है. शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने इसे लेकर जानकारी दी है.

  • निकिता हत्याकांड की जांच के लिए पीड़िता के घर पहुंची SIT

फरीदाबाद के निकिता हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी की टीम पीड़िता के घर पहुंची है. इस दौरान एसआईटी पीड़ित परिवार के बयान दर्ज करेगी

  • 29 अक्टूबर को ग्रीन दिल्ली ऐप लॉन्च करेंगे CM केजरीवाल, प्रदूषण की कर सकते शिकायत

29 अक्टूबर को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ग्रीन दिल्ली ऐप लॉन्च करेंगे. इसके जरिए लोग कचरा जलने की घटना, औद्योगिक प्रदूषण और धूल की शिकायतों से सरकार को अवगत करा सकेंगे.

  • 24 घंटों में 58,439 नए मामले, 508 लोगों की मौत

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 27 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 10,54,87,680 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,66,786 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

  • दिल्ली में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में आए 4853 केस

दिल्ली में कोरोना ने अब तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बीते 24 घंटे के दौरान 4853 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, संक्रमण की दर बढ़कर 8.48 फीसदी हो गई है, जबकि रिकवरी दर 90.6 फीसदी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.