ETV Bharat / bharat

बिहार चुनाव : पहले चरण में कुल 53.53 प्रतिशत मतदान

author img

By

Published : Oct 28, 2020, 7:01 AM IST

Updated : Oct 28, 2020, 10:20 PM IST

etv bharat
पहले चरण का मतदान आज

22:15 October 28

कोविड-19 दिशानिर्देशों का उल्लंघन, 93 मामले दर्ज 

आज बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में कोविड-19 दिशानिर्देशों के उल्लंघन के लिए 93 मामले दर्ज किए गए. इस बात की जानकारी एडीजी जितेंद्र कुमार ने दी. 

19:18 October 28

पहले चरण की मतदान प्रक्रिया खत्म हो गई है.

18:42 October 28

शाम पांच बजे तक मिले आंकड़ों के मुताबिक 52.24 फीसद मतदान : मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

17:12 October 28

5 बजे समाप्त हुआ इन पांच सीटों पर मतदान

पहले चरण की 5 सीटों अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोसी और मखदुमपुर में चुनाव शाम 5 बजे समाप्त हो गया. पहले चरण की 14 सीटें पिछड़ी और अति पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित हैं. पहले चरण में चैनपुर, नवीनगर, कुटंबा के साथ ही जमुई जिले की कई सीटें नक्सल प्रभावित हैं.

16:07 October 28

इन सीटों पर शाम 4 बजे खत्म हुआ मतदान

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पहले चरण की 27 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ जो शाम 4 बजे समाप्त हो गया. 

कटोरिया, बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, मसौढ़ी सुरक्षित, पालीगंज, चिनारी, सासाराम, काराकाट, गोह, ओबरा, औरंगाबाद, गरूआ, शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी, बोधगया, टिकारी, रजौली, गोविंदपुर, सिकंदरा, जमुई, झाझा और चकाई में शाम 4 बजे तक मतदान हुए.

15:38 October 28

यहां समाप्त हुआ मतदान

चैनपुर, नवीनगर, कुटुंबा और रफीगंज विधानसभा क्षेत्र का मतदान 7 बजे से शुरू हुआ था, जो 3 बजे समाप्त हो गया.  

15:38 October 28

दोपहर 3 बजे तक 46.29 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है.

13:30 October 28

अपराह्न 1 बजे तक 33.10 प्रतिशत हुआ मतदान 

12:52 October 28

71 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 18.48 प्रतिशत मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत 71 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 11 बजे तक 18.48 प्रतिशत मतदान होने की सूचना प्राप्त हुई है.

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि 71 विधानसभा क्षेत्रों में 11 बजे तक 18.48 प्रतिशत मतदान होने की सूचना प्राप्त हुई है. 

12:36 October 28

ईसी की कार्रवाई 

चुनाव आयोग की बड़ी करवाई, बूथ के अंदर मोबाइल ले जाने वाले पर करे कार्रवाई, लगातार सोशल मीडिया पर ईवीएम और वीवीपीएटी का फोटो आने के बाद आयोग ने सभी जिलाधिकारी को दिया निर्देश. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वोट देने का ईवीएम का फोटो.. 

11:47 October 28

अरवल वोटिंग अपडेट

अरवल वोटिंग अपडेट
  • अरवल में 11 बजे तक कुल 14.81% वोटिंग
  • सुबह 8 बजे तक अरवल में 2.6 प्रतिशत मतदान
  • अरवल की दो विधानसभा सीटों पर मतदान जारी.
  • अरवल की दो विधानसभा सीटों पर वोटिंग कुछ ही देर में शुरू होगी. यहां अरवल और कुर्था निर्वाचन क्षेत्र में जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी.

11:44 October 28

अभिषेक सिंह एवं उनकी पत्नी ने डाला वोट

etv bharat
अभिषेक सिंह एवं उनकी पत्नी ने डाला वोट

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, गया - अभिषेक सिंह एवं उनकी पत्नी ने भी मताधिकार का प्रयोग किया. 

11:27 October 28

11 बजे तक कुल 9.30% मतदान हुआ है. 

11:05 October 28

प्रेम कुमार पर दर्ज होगा मामला 

बीजेपी नेता प्रेम कुमार पर होगी कार्रवाई, MCC उल्लंघन का दर्ज होगा मामला, पार्टी चिन्ह का मास्क लगाकर पहुंचे थे मतदान करने, निर्वाचन विभाग ने जिलाधिकारी को दिया निर्देश

11:05 October 28

'रोड नहीं तो वोट नहीं'

पालीगंज के बूथ संख्या-236 में 9 बजे तक एक भी मतदान नहीं हुआ. दअरअल, यहां वोटरों ने 'रोड नहीं तो वोट नहीं' का ऐलान किया था. इसके बाद पहले चरण के मतदान के तहत एक भी मतदाता नहीं पहुंचा.

10:53 October 28

वीडियो

मुंगेर/लखीसरायः प्रतिमा विसर्जन के दौरान चली गोली में एक युवक की मौत की खबर बाद मुंगेर में लोगों ने वोटिंग का बहिष्कार किया है. लोगों ने कहा कि चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव की तारीखों को दुर्गा पूजा के दौरान रखा गया जिस वजह से यह वारदात हुई है.

वहीं, लखीसराय में भी लोगों ने वोटिंग का बहिष्कार किया. लखीसराय मतदान केंद्र संख्या 112 बालगुदर में मतदान का बहिष्कार किया गया. सुबह 8 बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ा है और न ही किसी प्रत्याशी की एजेंट ही हैं. बता दें कि मैदान की जमीन पर संग्राहलय बनाये जाने का यहां विरोध किया गया है. स्थानीय लोगों ने कहा कि मैदान की जमीन अगर वापस कर दी जाएगी तो वोटिंग चालू हो जाएगा.

10:22 October 28

श्रेयसी सिंह ने किया मतदान 

जमुई से पूर्व सांसद पुतुल सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की बेटी मतदान किया. 

10:21 October 28

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सुबह 9 बजे तक 6.74 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है. 

10:11 October 28

भाजपा के पोलिंग एजेंट की मौत

नवादा में हिसुआ के पोलिंग बूथ संख्या 258 में पोलिंग एजेंट की मौत, बीजेपी के पोलिंग एजेंट कृष्ण सिंह की हार्ट अटैक से मौत

10:06 October 28

जमुई में मतदान जारी 

जमुई जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है, जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भी मतदाताओं के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है, लोग निर्भीक होकर सुरक्षा व्यवस्था के बीच सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मतदान कर रहे हैं. 

10:03 October 28

मतदाता की मौत 

रोहतास जिले में मतदान के दौरान तबीयत बिगड़ने से मतदाता की मौत, संझौली थाना क्षेत्र की घटना, मतदान केंद्र संख्या 151 पर हुई मौत. 

09:27 October 28

साइकिल पर सवार प्रेम कुमार

साइकिल पर सवार प्रेम कुमार

बिहार के मंत्री प्रेम कुमार गया में अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए साइकिल से जा रहे हैं. 

09:23 October 28

महिला मतदाताओं ने किया हंगामा

गया शहर के स्वराजपुरी रोड पर महिला मतदाताओं ने हंगामा किया. मामला बूथ संख्या 133 का है. 

09:22 October 28

सुबह 9 बजे तक 5.3 फीसदी वोटिंग हुई. 

09:14 October 28

दिव्यांग और बुजुर्ग वोटरों की मदद करते जवान

etv bharat
दिव्यांग और बुजुर्ग वोटरों की मदद करते जवान

बिहार के गया जिले में चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है. लोकतंत्र के इस महापर्व को लेकर बुजुर्गों और दिव्यांगजनों में भी खासा उत्साह दिख रहा है, गया में अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे लोगों की तस्वीर... 

09:11 October 28

नीतीश कुमार की अपील

etv bharat
नीतीश कुमार की वोटरों से अपील

नीतिश कुमार ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि लोकतंत्र में मतदान सिर्फ अधिकार नहीं, जिम्मेदारी भी है. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 71 सीटों पर मतदान है. यदि आप इन क्षेत्रों के मतदाता हैं, तो कृपया वोट के लिए समय जरूर निकालिए. आपका एक वोट बिहार में विकास की रफ्तार को जारी रखते हुए इसे एक विकसित प्रदेश बना सकता है. 

09:05 October 28

पटना में 8 बजे तक चार प्रतिशत मतदान

etv bharat
पटना वोटिंग अपडेट

सुबह 8 बजे तक पटना में 4 प्रतिशत मतदान हुआ है. पटना की चारों विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. पटना की 4 विधानसभा सीटों पर मतदान कुछ ही देर में शुरू होंगे. इन सीटों में मोकामा, बाढ़, मसौढ़ी, पालीगंज और बिक्रम हैं.

09:03 October 28

अरवल वोटिंग अपडेट

अरवल में 2.6 प्रतिशत मतदान

8 बजे तक अरवल में सुबह 2.6 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसके सात ही यहां की दो सीटों पर मतदान जारी है. यहां अरवल और कुर्था निर्वाचन क्षेत्र में जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी.

08:52 October 28

मतदाताओं के तापमान की जांच

etv bharat
मतदाताओं के तापमान की जांच

पालीगंज में बूथ संख्या 43 के बाहर कतार में लगे मतदाताओं के तापमान की जांच हो रही है. 

08:46 October 28

राहुल गांधी ने दी शुभकामनाएं

etv bharat
राहुल गांधी का ट्वीट

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि इस बार न्याय, रोजगार, किसान-मजदूर के लिए आपका वोट हो सिर्फ महागठबंधन के लिए. बिहार के पहले चरण के मतदान की आप सभी को शुभकामनाएं. 

08:45 October 28

शेखपुराः वीवीपीएटी मशीन में दिक्कत  

बिहार के शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में बूथ नंबर 50 और 67 में वीवीपीएटी मशीन में खराबी के चलते वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है.  

08:39 October 28

नवादा में मतदान जारी

etv bharat
नवादा में मतदान जारी

नवादा जिले में मतदान में भागीदारी करते मतदाता. 

08:36 October 28

भाजपा अध्यक्ष ने की मतदान की अपील

etv bharat
जेपी नड्डा का ट्वीट

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा कि बिहार विधानसभा चुनावों के लिए आज पहले चरण का मतदान हो रहा है. आप का मत ही लोकतंत्र में आपकी सबसे सबसे बड़ी ताकत है. मेरा सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि कोविड संबंधी सावधानियों का ध्यान रखते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में जरूर हिस्सा लें. पहले मतदान, फिर जलपान!

08:33 October 28

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

etv bharat
सुरक्षा के इंतजाम

शांतिपूर्ण मतदान के लिए किए गए हैं कड़े इंतजाम. 

08:24 October 28

बक्सर में मतदान शुरू

etv bharat
बक्सर में मतदान शुरू

बक्सर जिले में मतदान शुरू हो गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, बक्सर ने मतदान किया एवं बक्सर जिला के मतदाताओं से मतदान करने की अपील भी की. 

08:15 October 28

एक नजर सीटों परः 

नीतीश कुमार की जदयू 
पहले चरण की 71 सीटों पर हो रहे चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू 71 में से 35 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि उसकी सहयोगी भाजपा 29 सीटों पर चुनावी समर में है. विपक्षी राजद 42 सीटों पर और कांग्रेस 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. 

चिराग की लोजपा 
चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी 41 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जिसमें से 35 सीटें वैसी हैं, जहां से जदयू चुनाव लड़ रही है. 

मैदान में श्रेयसी सिंह 
पहले चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण पदक जीतने वाली श्रेयसी सिंह जमुई से चुनाव मैदान में हैं. उनका मुकाबला राजद के विजय प्रकाश से है, जो पूर्व केंद्रीय मंत्री और लालू प्रसाद के करीबी माने जाने वाले जयप्रकाश नारायण यादव के भाई है. 

तारापुर से दिव्या प्रकाश
जमुई लोकसभा सीट से सांसद लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान हैं. वहीं, जय प्रकाश नारायण यादव की पुत्री दिव्या प्रकाश तारापुर सीट से चुनाव लड़ रही हैं. 

राज्य मंत्रिमंडल के छह सदस्य आजमा रहे किस्मत 
पहले चरण के चुनाव में राज्य मंत्रिमंडल के छह सदस्यों में गया शहर से प्रेम कुमार, लखीसराय से विजय कुमार सिन्हा, बांका से राम नारायण मंडल, जहानाबाद से कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, दिनारा से जयकुमार सिंह, राजपुर से संतोष कुमार निराला शामिल हैं. 

08:13 October 28

कोविड के मद्देनजर जारी हुए दिशानिर्देश 

इन दिशानिर्देशों के तहत एक मतदान केंद्र में मतदाताओं की संख्या 1600 से घटाकर 1000 कर दी गई है. साथ ही 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इसके अलावा इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन को सेनिटाइज करना, मतदान कर्मियों के लिये मास्क और सुरक्षा सामग्री और थर्मल स्कैनर, हैंड सेनिटाइजर, साबुन और पानी उपलब्ध कराना शामिल है. 

08:10 October 28

अब तक 2.4 फीसदी मतदान 

पहले घंटे में 2.4 फीसदी मतदान हो चुका है. 

07:58 October 28

मुंगेर में मतदान केंद्र पर सैनिटाइजेशन जारी

मुंगेर पोलिंग बूथ पर सैनिटाइजेशन

मुंगेर में मतदान केंद्र संख्या 56 और 57 पर सैनिटाइजेशन का कार्य चल रहा है. लोग सोशल डिस्टेंस को बनाए रखते हुए पोलिंग बूथ पर कतार लगाते हुए नजर आ रहे हैं. 

07:53 October 28

पीएम ने किया ट्वीट

etv bharat
पीएम का ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें. दो गज की दूरी का रखें ध्यान, मास्क जरूर पहनें. याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान!

07:37 October 28

गया: मतदान केंद्र में दिख रही भीड़

etv bharat
मतदान केंद्र में भीड़

पहले चरण के लिए मतदान चल रहा है. देखें, गया के एक मतदान केंद्र से दृश्य...

07:26 October 28

लखीसराय के मंदिर पहुंचे गिरिराज सिंह

गिरिराज सिंह

लखीसरायः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार अहले सुबह लखीसराय में मां राज राजेश्वरी के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने मत के अधिकार का प्रयोग करने की अपील की.

गिरिराज ने इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है. उन्होंने कहा कि राजा हो या रंक सबका एक ही मत है, इसलिए इसे प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि हर किसी को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए.  

'ये मत चाय बेचने वाले को भी प्रधानमंत्री बना देता है "- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

गिरिराज सिंह ने कहा कि इस राज्य में 10 साल पहले बिजली और सड़क नहीं थी. लेकिन नीतीश सरकार के कार्यकाल में ढेर सारे विकास कार्य हुए.

07:22 October 28

बहड़िया पोलिंग बूथ में ईवीएम खराब 

लखीसराय के बहड़िया के मतदान केंद्र में वोटिंग से पहले ही ईवीएम खराब हो गई. 

07:20 October 28

सीआरपीएफ ने डिफ्यूज किया विस्फोटक 

औरंगाबाद के ढिबरा इलाके से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने विस्फोटक बरामद किया और डिफ्यूज भी कर दिया. 

07:09 October 28

पहले चरण का मतदान शुरू

गया में मतदान जारी

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में पहले चरण के लिए मतदान जारी है. राज्य में पहले चरण में 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों के लिए आज वोटिंग की जा रही है. इसमें 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता 1066 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.  

बता दें कि पहले चरण की 54 सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा और बाकी 17 सीटों पर त्रिकोणीय टक्कर की संभावना नजर आ रही है. बता दें कि बूथों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है. 

07:06 October 28

तेजस्वी यादव ने की मतदान की अपील

etv bharat
तेजस्वी यादव की अपील

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि आज प्रथम चरण के मतदान के दिन बिहारवासियों के बेहतर भविष्य, शिक्षा, स्वास्थ्य, नौकरी, विकास और नए दौर में नए बिहार के निर्माण के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और महागठबंधन के साथ बदलाव के सहभागी बने. जय हिंद. जय बिहार. 

07:00 October 28

कोरोना के मद्देनजर होंगे मतदान

etv bharat
कोरोना प्रोटोकॉल का पालन

गया में मतदान ड्यूटी पर लोग तैनात हैं, जिनकी मतदान के दौरान सैनिटाइजेशन की ड्यूटी लगाई गई है.   

06:45 October 28

मतदाताओं का विवरण

voting-for-first-phase-of-bihar-assembly-election-today
मतदाताओं पर एक नजर

कुल मतदाता 2,14,6096 हैं, जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,12,76,396, महिला मतदाताओं की संख्या 1,01,29,101 और थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 599 है. 

06:15 October 28

लाइव बिहार विधानसभा चुनाव

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज के लिए आज वोटिंग हो रही है. पहले चरण के तहत प्रदेश के 16 जिलों के 71 सीटों पर मतदान हो रहा है. ऐसे में इन जिलों का पूरा विवरण ईटीवी भारत आप तक लेकर आया है. यहां कितने वोटर हैं, कितने उम्मीदवारों की किस्मत तय होगी? कौन सी है वीआईपी सीटें और कहां है रोचक मुकाबला? वोटिंग के लिए क्या हैं इंतजाम? यहां जानिए सबकुछ.

पहले चरण के लिए निर्वाचन आयोग ने चाक चौबंद तैयारियां की हैं. कुल 31 हजार 371 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनावी मैदान में कुल 1 हजार 66 उम्मीदवार हैं, जिनमें 952 पुरुष उम्मीदवार और 114 महिला उम्मीदवार हैं.

इन सभी की किस्मत ईवीएम में कैद करने के लिए 2 करोड़ 14 लाख 6 हजार 96 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इन मतदाताओं में पुरुष मतदाता- 1 करोड़ 12 लाख 76 हजार 396 और महिला मतदाता- 1 करोड़ 1 लाख 29 हजार 101 हैं. थर्ड जेंडर 599 हैं.

आठ मंत्री मैदान में
चुनाव के पहले चरण में राज्य सरकार के आठ मंत्रियों की परीक्षा है. इनमें कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा समेत शैलेश कुमार, जय कुमार सिंह, संतोष कुमार निराला, रामनारायण मंडल, विजय कुमार सिन्हा और बृजकिशोर बिंद- इन पर सबकी नजरें हैं. 

करोड़पति कैंडिडेट
इस चरण में 375 कैंडिडेट करोड़पति हैं. यानी औसतन हर तीसरा कैंडिडेट करोड़पति है. इनमें सबसे ज्यादा 41 में से 39 प्रत्याशी आरजेडी के हैं और लिस्ट में सबसे पहला नाम मोकामा से चुनाव लड़ रहे आरजेडी उम्मीदवार अनंत कुमार सिंह हैं, जिनके पास 68 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है.

दागी छवि वाले उम्मीदवार
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, 328 यानी 31 प्रतिशत ऐसे उम्मीदवार हैं, जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. अगर पार्टी वाइज बात की जाए तो आरजेडी के 73% उम्मीदवार आपराधिक छवि वाले हैं.

यहां कांटे की टक्कर
सबसे दिलचस्प मुकाबला होने जा रहा है इमामगंज सीट पर. क्योंकि यहां पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी और बिहार विधानसभा के पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी के बीच मुकाबला होना है. मांझी अपनी पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा(HAM) और उदय नारायण चौधरी RJD के टिकट पर मैदान में हैं.

महिला कैंडिडेट पर खास नजर होगी, नेशनल शूटर श्रेयसी सिंह पर जो भाजपा की तरफ से जमुई से पहली बार चुनाव लड़ रही हैं.

इतिहास पर एक नजर
इतिहास की बात करें तो RJD-JDU-कांग्रेस गठबंधन ने पहले चरण के मतदान वाली 71 सीटों में से 54 सीटें जीती थीं. NDA को सिर्फ 15 सीटों पर ही जीत हासिल हुई थी. इस बार महागठबंधन 70 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है, जिसमें RJD 42, कांग्रेस 21 और CPI (ML) 7 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, BJP और JDU मिलकर इस फेज की 64 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं.

सुरक्षा व्यवस्था
बात करें पहले चरण की सुरक्षा व्यवस्था की, तो 16 जिलों में सीआरपीएफ की 80 कंपनियां, बीएसएफ की 55 कंपनियां, सीआईएसफ की 50, एसएसबी की 70 कंपनियां, आईटीबीपी की 30 और आरपीएफ की 15 कंपनियां तैनात रहेंगी. इसके साथ ही बिहार पुलिस के सभी जवानों की छुट्टी रद्द कर उन्हें तैनात किया जाएगा.

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पहले चरण की 4 सीटों पर सुबह 7 से 3 बजे तक मतदान होगा. वहीं, 27 सीटों पर सुबह 7 से 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे, पहले चरण की पांच सीटों पर शाम 5 बजे तक बाकी 35 सीटों पर सुबह 7 से शाम 6 बजे मतदान होगा. पहले चरण की 14 सीटें पिछड़ी और अति पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित हैं. पहले चरण में कई विधान सभा सीटें नक्सल प्रभावित इलाकों में आती है. चैनपुर, नवीनगर, कुटंबा के साथ ही जमुई जिले की कई सीटें नक्सल प्रभावित हैं.

समय: सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक मतदान
सीटें : चैनपुर, नवीनगर, कुटुंबा और रफीगंज में वोटिंग.

समय : सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान
सीटें : कटोरिया, बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, मसौढ़ी सुरक्षित, पालीगंज, चिनारी, सासाराम, काराकाट, गोह, ओबरा, औरंगाबाद, गरूआ, शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी, बोधगया, टिकारी, रजौली, गोविंदपुर, सिकंदरा, जमुई, झाझा और चकाई में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होंगे.

समय : सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान
सीटें : अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोसी और मखदुमपुर

समय : सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान
सीटें : कहलगांव, सुल्तानगंज, अमरपुर धौरैया, बांका, लखीसराय, शेखपुरा, बरबीघा, मोकामा ,बाढ़, बिक्रम, संदेश, बड़हरा, आरा, अगियांव, तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रह्मपुरा, बक्सर, डुमरांव, राजपुर, रामगढ़, मोहनिया, भभुआ, करगहर, दिनारा, नोखा, डेहरी, गया टाउन, बेलागंज, अतरी, वजीरगंज, हिसुआ, नवादा और वारसलीगंज में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा.

सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने सभी नक्सल प्रभावित विधान सभा क्षेत्रा में पर्याप्त बल की तैनाती की है. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए 24 घंटे कन्ट्रोल रूप की स्थापना की जा रही है जो पोलिंग पार्टी के ईवीएम लेकर जाने के बाद से लगातार काम करना शुरू कर देगी. प्रशासनिक अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सल प्रभावित इलाकों की मानिटरिंग के लिए 2 हेलीकाप्टर से निगरानी की जाएगी.

इन सीटों पर होगा चुनाव
पहले चरण के तहत कहलगांव, सुल्तानगंज, अमरपुर, धोरैया (एससी), बांका, कटोरिया (एसटी), बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़, लखीसराय, शेखपुरा, बारबीघा, मोकामा, बाढ़, मसौढ़ी (एससी), पालीगंज, बिक्रम, संदेश, बराहरा, आरा, अगियांव (एससी), तरारी और जगदीशपुर में मतदान होगा.

वहीं बक्सर जिले की शाहपुर, ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव सीट पर मतदान के साथ-साथ रायपुर (एससी), मोहनिया (एससी), भाबुआ, चैनपुर, चेनारी (एससी), सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, देहरी, कराकट, अरवल, कुर्था, जेहानाबाद, घोसी, मखदूमपुर (एससी), गोह, ओबरा, नबी नगर, कुटुम्बा (एससी), औरंगाबाद में भी पहले चरण के तहत वोटिंग होगी.

पढ़ें :- बिहार चुनाव : दूसरे चरण में 34 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले

71 सीटों में रफीगंज, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज, (एससी), बाराचट्टी (एससी), बोध गया (एससी), गया टाउन, टीकरी, बेलागंज, अतरी, वजीरगंज, राजौली (एससी), हिसुआ, नवादा, गोबिंदपुर, वरसालीगंज, सिकंदरा (एससी), जमुई, झाझा और चकाई भी शामिल हैं, जहां की जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी.

Last Updated :Oct 28, 2020, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.