ETV Bharat / state

Delhi Pollution: बारिश की वजह से बीते 3 माह में छह बार स्वच्छ हुई दिल्ली की हवा, फिर बढ़ता गया प्रदूषण

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 18, 2023, 12:28 PM IST

Updated : Oct 18, 2023, 12:50 PM IST

राजधानी दिल्ली में सर्दियों के आते ही प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जाता है. बीते तीन महीने में बारिश की वजह से छह बार दिल्ली की आबोहवा स्वच्छ हुई है. इसके बाद जैसे ही बारिश खत्म हुई, फिर प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार की ओर से तमाम उपाय किए जा रहे हैं, लेकिन लोगों को ज्यादा राहत नहीं मिल पा रहा है. लेकिन पिछले तीन माह में बारिश ने छह बार प्रदूषण धूल दिया जिससे लोगों को स्वच्छ हवा में सांस लेने का मौका मिला. तेज हवा चलने या बारिश होने पर ही लोगों को प्रदूषण मुक्त हवा मिलने की उम्मीद है.

बारिश ने 11 माह बाद अगस्त में मिली थी प्रदूषण से राहत
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों पर गौर करें तो 10 अक्टूबर 2022 को वर्षा के कारण दिल्ली में प्रदूषण धुल गया था. एक्यूआई 44 दर्ज किया गया था. इसके 11 माह बाद 1 अगस्त 2023 को बारिश होने से प्रदूषण धुल गया. इसके बाद दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 92 दर्ज किया गया. जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान वर्षा से लोगों को प्रदूषण से राहत मिली. 10 सितंबर 2023 को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 45 दर्ज किया गया. 11, 16 और 107 सितंबर को भी एक्यूआई 100 से नीचे यानी संतोषजनक श्रेणी में रहा.

बारिश ने फिर धुल दिया वायुमंडल से प्रदूषण
सोमवार यानी 16 अक्टूबर की रात झमाझम बारिश के बाद वायुमंडल से प्रदूषण धूल गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से मंगलवार शाम 4:00 बजे जारी किए गए आंकड़े देखें तो दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 89 दर्ज किया गया. यानी प्रदूषण का स्तर संतोषजनक श्रेणी में पहुंच गया.

फिर बढ़ने लगा एक्यूआई
बारिश बंद होने के बाद धूप होने लगी है. इसके साथ ही एक्यूआई भी बढ़ने लगा है. बुधवार सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 130 दर्ज किया गया. दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर और पर्यावरणविद डॉ. जितेंद्र नागर का कहना है कि स्थानीय कारण जैसे वाहनों का दबाव निर्माण कार्य और सड़कों से उड़ने वाली धूल के कारण हवा की गुणवत्ता खराब होने लगी है, जिसकी वजह से एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ रहा है.

दिल्ली-एनसीआर के शहरों में बारिश से पहले और बाद में एक्यूआई

शहर 16 अक्टूबर17 अक्टूबर18 अक्टूबर
दिल्ली20789130
गाजियाबाद19061100
फरीदाबाद20034140
गुरुग्राम172104141
नोएडा17180113
ग्रेटर नोएडा257108148

नोट: 16 व 17 अक्टूबर के आंकड़े शाम 4:00 के और 19 अक्टूबर के आंकड़े सुबह 10:00 बजे के हैं।

दिल्ली में कब-कब कम हुआ प्रदूषण:

तारीख एक्यूआई
10 अक्टूबर 2022 44
1 अगस्त 202392
18 अगस्त 2023153
27 अगस्त 2023186
10 सितंबर 202345
11 सितंबर 202345
16 सितंबर 202376
17 सितंबर 202363
17 अक्टूबर 202389

ये भी पढ़ेंः

  1. Delhi Pollution: चार इलाकों में AQI का स्तर 300 पार, पराली जलाने की बढ़ी घटनाएं, मुंडका सबसे ज्यादा प्रदूषित
  2. Delhi pollution: दिल्ली में खराब श्रेणी में पहुंचा वायु प्रदूषण का स्तर, ग्रैप के पहले चरण की पाबंदियां लागू
Last Updated :Oct 18, 2023, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.