ETV Bharat / state

दिल्ली में भीषण जलजमाव के बाद भाजपा ने मुख्यमंत्री के साथ सरकार पर साथा निशाना, कहा- दिल्लीवासियों को किया निराश

author img

By

Published : Jul 8, 2023, 7:53 PM IST

दिल्ली में बारिश के बाद लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. जलजमाव से दिल्ली की रफ्तार धीमी पड़ गई. इस पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली सरकार व उसके विभागों पर जमकर निशाना साधा.

BJP targeted Chief Minister and departments
BJP targeted Chief Minister and departments

नई दिल्ली: राजधानी में शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव की समस्या देखने को मिली. इसको लेकर दिल्ली बीजेपी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ एमसीडी, पीडब्ल्यूडी और दिल्ली जल बोर्ड पर निशाना साधा. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पूरे दिन की बारिश ने अरविंद केजरीवाल सरकार को पूरी तरह से बेनकाब कर दिया है. जलजमाव से दिल्ली का सामान्य जनजीवन ठप हो गया. अरविंद केजरीवाल की भ्रष्ट एमसीडी, जल बोर्ड, पीडब्ल्यूडी और बाढ़ विभाग ने दिल्ली की जनता को निराश किया है.

उन्होंने कहा कि मॉनसून के पहले हुई बारिश के बाद, यह स्पष्ट हो गया था कि दिल्ली के नालों की सफाई नहीं हुई है. इसके लिए भाजपा ने दिल्ली सरकार और एमसीडी को सचेत भी किया था. लेकिन उन्होंने इसपर कोई ध्यान नहीं दिया. दिल्ली में आज पूरे दिन बारिश के बाद यह स्पष्ट है कि चारों संबंधित विभागों एमसीडी, दिल्ली जल बोर्ड, लोक निर्माण विभाग और बाढ़ विभाग में से किसी ने भी नालों की सफाई नहीं की है, चाहे वह छोटी कॉलोनी की नाली हो, सड़कों पर सीवर हों या बड़े नाले हों.

यह भी पढ़ें-Rain in Delhi: चंद घंटों की बारिश ने थामी राजधानी की रफ्तार, लोगों को हुई फजीहत

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि, सभी चार विभागों ने न केवल दिल्लीवासियों को निराश किया है, बल्कि नालों की सफाई के नाम पर सैकड़ों करोड़ रुपये की हेराफेरी भी की है. नालों से गाद निकालने में भ्रष्टाचार हुआ है और इस घोटाले में मेयर शैली ओबरॉय, पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी और दिल्ली जल बोर्ड मंत्री सौरभ भारद्वाज के साथ मुख्यमंत्री की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें-Centre Ordinance Row: हमें केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस के समर्थन का इंतजार : केजरीवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.