ETV Bharat / state

Rain in Delhi: चंद घंटों की बारिश ने थामी राजधानी की रफ्तार, लोगों को हुई फजीहत

author img

By

Published : Jul 8, 2023, 6:18 PM IST

Updated : Jul 8, 2023, 6:38 PM IST

दिल्ली में शनिवार को हुई बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. यहां जगह-जगह सड़कें जलमग्न हो गईं और निजी वाहन का उपयोग करने वाले लोगों के साथ सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल करने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. चंद घंटे की बारिश ने दिल्ली की सिविक एजेंसियों के दावों की पोल खोल दी.

waterlogging in many place of delhi
waterlogging in many place of delhi

बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त

नई दिल्ली: पूरे उत्तर भारत में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. लेकिन इससे लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा है. दरअसल शनिवार सुबह दिल्ली में हुई बारिश के बाद जहां एक ओर मौसम सुहाना हो गया, वहीं दूसरी तरफ जगह-जगह भारी जलजमाव देखने को मिला. इससे लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा. यहां कनॉट प्लेस अशोका रोड, महादेव रोड पंडित पंत मार्ग, पंडित दीनदयाल मार्ग, शाहजहां रोड, मेहरौली बदरपुर रोड, मथुरा रोड आदि जलमग्न नजर आए.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को मध्यम बारिश होने का अनुमान है. दिल्ली में सुबह न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री कम है. वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में दोपहर 2:30 बजे तक बारिश हुई.

बारिश की वजह से जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी

मिंटो ब्रिज अंडरपास को पूरी तरह से किया गया बंद
मिंटो ब्रिज अंडरपास को पूरी तरह से किया गया बंद

वहीं बारिश के कारण एक ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई कि बारिश के बाद दिल्ली में मिंटो ब्रिज अंडरपास को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. यहां पुलिस की तरफ से बैरिकेडिंग करने के साथ लोगों से इस रास्ते का इस्तेमाल न करने की भी अपील की गई है. चंद घंटों की मूसलाधार बारिश ने दिल्ली की सिविक एजेंसियों के दावों की पूरी तरह से पोल खोल दी है, फिर चाहे वह एनडीएमसी हो या पीडब्ल्यूडी.

इस दौरान सड़कें जलमग्न दिखाई दी और दो-पहिया हो या चार पहिया, सभी वाहन चालकों को जलजमाव से परेशानी का सामना करना पड़ा. मालूम हो कि आम आदमी पार्टी ने यह दावा किया था कि मॉनसून के पहले सभी छोटे बड़े नाले नालियों की सफाई करा ली गई है और कहीं भी जलजमाव की समस्या नहीं होगी. हालांकि ये वादे एक ही बारिश में धुल गए.

यह भी पढ़ें-Bageshwar Dham Sarkar: बारिश के कारण हनुमान कथा पंडाल में भरा पानी, फिर भी लोगों की लगी कतार

वहीं बारिश का असर निजी वाहन से सफर करने वालों पर ही नहीं, बल्कि सार्वजनिक वाहनों का उपयोग करने वाले लोगों को पर भी पड़ा. इससे कई जगहों पर बसें खराब होने की सूचना मिली और कई बसों का रूट डायवर्ट किया गया. इससे बस स्टैंड पर यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा.

दिल्ली में कहां हुई कितनी बारिश
दिल्ली में कहां हुई कितनी बारिश

आईटीओ से मंडी हाउस तक लगा लंबा जाम

मंडी हाउस बस स्टॉप पर भी बहुत से मुसाफिर बस की प्रतीक्षा करते नजर आए. इस दौरान ईटीवी भारत ने लोगों से बातचीत की. यहां बस का इंतजार कर रहे व्यक्ति ने बताया कि जलजमाव के चलते आईटीओ से मंडी हाउस आने में काफी समय लगा, क्योंकि तिलक ब्रिज के अंडरपास में काफी पानी भरा हुआ है. वहीं एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि आधे घंटे इंतजार करने के बाद भी बस नहीं आई. सरकार जी 20 समिट की तैयारियों में जुटी है, लेकिन आज उन तैयारियों की पोल खुल गई है. बता दें कि चांदनी चौक, कमला नगर मार्केट आदि बाजारों में दुकानों के भीतर तक पानी आ गया, जिससे दुकान के अंदर रखा सामान भी खराब हुआ. मौसम विभाग ने आज के ऑरेंज अलर्ट और रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. यानी कल भी बरसात होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें-Weather Forecast: उत्तर भारत में अगले 4-5 दिनों में हो सकती है भारी बारिश, अलर्ट जारी

Last Updated : Jul 8, 2023, 6:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.