ETV Bharat / state

Sarvodaya School Admission 2023: दिल्ली के सर्वोदय स्कूलों में दाखिले का शेड्यूल जारी, जानें कब से मिलेंगे फॉर्म

author img

By

Published : Feb 25, 2023, 12:03 PM IST

Updated : Feb 25, 2023, 12:19 PM IST

दिल्ली के सर्वोदय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिले को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है. प्रवेश के लिए आवेदन फॉर्म 1 मार्च से मिलने शुरू होंगे.

दिल्ली सर्वोदय स्कूलों में दाखिले का शेड्यूल जारी
दिल्ली सर्वोदय स्कूलों में दाखिले का शेड्यूल जारी

नई दिल्ली: यदि आप दिल्ली के स्कूलों में अपने बच्चे का दाखिला कराने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, दिल्ली के सर्वोदय स्कूलों में सत्र 2023-24 के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इच्छुक उम्मीदवार सर्वोदय स्कूलों में दाखिला के आवेदन कर सकते हैं. इस संबंध में दिल्ली सरकार की शिक्षा विभाग ने एक परिपत्र जारी किया है. शिक्षा विभाग द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया है कि शै​क्षिणक सत्र 2023-2024 में नर्सरी से लेकर पहली क्लास के लिए दाखिला प्रक्रिया एक मार्च से शुरू हो रही है. चलिए अब जानते हैं कि आवेदन कहां से कैसे करना है.

15 मार्च तक मिलेंगे फॉर्म: दिल्ली के सर्वोदय स्कूलों में दाखिले के लिए 1 मार्च से अभिभावक स्कूलों से फॉर्म ले सकते हैं. दाखिले के लिए 15 मार्च तक फॉर्म मिलेंगे. अभिभावक सुबह वाली पाली में 8.30 बजे से 11.30 बजे और शाम की पाली के लिए दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक फॉर्म ले सकते हैं.

दिल्ली के छात्र को ही मिलेगा दाखिला: शिक्षा विभाग ने सर्वोदय स्कूलों में प्रवेश के लिए एक बात स्पष्ट की है कि स्कूलों में दाखिले के लिए आवेदन वही उम्मीदवार कर सकते हैं, जो दिल्ली के निवासी हैं. दिल्ली से बाहर रहने वाले छात्रों को इन स्कूलों में दाखिला नहीं मिलेगा. एडमिशन के समय आवेदक कर्ता के पास दिल्ली से संबधित सारे डॉक्यूमेंट भी दिखाने होंगे.

ये भी पढ़ें: CBSE Board Exam 2023: कैसा रहा 12वीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर, जानिए छात्रों की राय

स्कूल जारी करेंगे चयनित छात्रों की लिस्ट: शिक्षा विभाग ने कहा है कि अगर किसी आवेदक के फॉर्म में गलती पाई जाती है, तो इसकी सूचना 18 मार्च को नोटिस बोर्ड पर प्रदशित की जाएगी. सुबह की पाली के चयनित छात्रों की सूची 24 मार्च को 11 बजे और शाम की पाली के छात्रों की सूची दोपहर 3 बजे स्कूल अपने नोटिस बोर्ड में जारी करेगा. दाखिला संबंधित सीटों की जानकारी स्कूल सूचना बोर्ड पर उपलब्ध करवाएगा. अभिभावक प्रवेश के लिए आवेदन करने से पहले आधार कार्ड, पासपोर्ट फोटो समेत जरूरी दस्तावेज तैयार रखें, जिससे कि उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें: CBSE Board Exam 2023: कैसा रहा CBSE कक्षा 12वीं का हिंदी पेपर, छात्रों ने दिया ये जवाब

Last Updated : Feb 25, 2023, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.