ETV Bharat / state

AAP Vs BJP : होली के बाद नुक्कड़ सभा कर मोदी सरकार की सच्चाई बताएगी आम आदमी पार्टी

author img

By

Published : Mar 8, 2023, 9:32 AM IST

होली के बाद शुक्रवार से आम आदमी पार्टी, बीजेपी का पर्दाफाश करने के लिए डोर-टू-डोर कैंपेन चलाएगी. इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी. इस दौरान मोदी सरकार की तरफ से केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का संदेश दिल्ली और पूरे देश में हर आदमी तक पहुंचाने को लेकर चर्चा की गई.

delhi news
आप नेता गोपाल राय

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य और दिल्ली सरकार में मंत्री रहे मनीष सिसोदिया व सत्येंद्र जैन तिहाड़ में हैं. उनकी होली इस बार वहीं मनेगी. आम आदमी पार्टी की होली इस बार फीकी हो गई है. पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज होली के मौके पर घर में रहकर देशहित में ध्यान लगाएंगे. वहीं, मंत्री गोपाल राय के मुताबिक शुक्रवार से दिल्ली भर में मोदी सरकार की तानाशाही की सच्चाई बताने के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान व नुक्कड़ सभाएं की जाएंगी.

सीएम अरविंद केजरीवाल अपने सहयोगियों के खिलाफ की गई कार्रवाई से खासे नाराज हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री को संबोधित कर फिर कहा, 'प्रधानमंत्री जी, मनीष सिसोदिया के घर से रेड में कुछ नहीं मिला. उन पर सीबीआई, ईडी की सारी धाराएं लगाकर गिरफ्तार कर लिया गया. आपकी पार्टी के विधायक के यहां इतना कैश मिला, लेकिन उसकी गिरफ़्तारी क्यों नहीं हुई? अब आप कभी भी भ्रष्टाचार से लड़ने की बात तो मत ही करना. आपके मुंह से अच्छा नहीं लगता.'

आप के दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं मंत्री गोपाल राय का कहना है कि बीजेपी का पर्दाफाश करने के दिल्ली की 70 विधानसभाओं में कार्यकर्ता 10 मार्च से हर मोहल्ले में ये नुक्कड़ सभाएं शुरू करेंगे. दिल्ली के अंदर 2500 मोहल्ले में नुक्कड़ सभा करेंगे, जिसमें लोगों को बीजेपी की तानाशाही के बारे बताया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाते हुए देश के सर्वक्षेष्ठ शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करवाया है और हमारे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर जेल में बंद कर रखा है. इसके पीछे के असली सच को लोगों तक पहुंचाने के लिए पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी विधायकों और पार्षदों के साथ बैठक की थी.

ये भी पढ़ें : कोटला मुबारकपुर में केन्द्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने किया होलिका दहन, लोगों को बांटी मिठाई

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि भाजपा की हर साजिश का कड़ाई से जवाब दिया जाएगा. हम जनता के बीच जाएंगे. मोदी सरकार द्वारा की जा रही केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का संदेश दिल्ली और पूरे देश में हर आदमी तक पहुंचाया जाएगा. लोगों को बताया जाएगा कि यह भ्रष्टाचार का मुद्दा नहीं है, बल्कि आम आदमी पार्टी को रोकने के लिए प्रधानमंत्री की ओर से किया गया षड्यंत्र है और तानाशाही रवैया अपनाते हुए मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की गई है.

गोपाल राय ने कहा कि भाजपा कह रही है कि शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया ने पैसे खाए हैं. बीजेपी की एजेंसियां पिछले 6 महीने से ज्यादा समय से दिल्ली के अंदर छापेमारी कर रही हैं. मनीष सिसोदिया के घर, बैंक, लॉकर और गांव में छापेमारी की गई और देश भर में 500 से ज्यादा जगहों पर छापामारी की गई लेकिन सीबीआई को एक चवन्नी नहीं मिली. क्योंकि जब मनीष सिसोदिया ने किसी से पैसे लिए ही नहीं हैं, तो कैसे मिलेंगे.

ये भी पढ़ें : Delhi Metro : होली पर मेट्रो में सफर करने वाले यात्री सावधान! राजीव चौक और केंद्रीय सचिवालय के बीच बंद रहेगी मेट्रो सेवा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.