नई दिल्ली : हर साल फाल्गुन मास के महीने में होली का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जाता है. होलिका दहन होने के बाद सभी लोग एक दूसरे को गले लगाकर बधाई देते हैं. दिल्ली के कोटला मुबारकपुर में शाम करीब 7:00 बजे होलिका दहन किया गया. इस मौके पर बीजेपी के सांसद और केंद्रीय विदेश एवं संस्कृत राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी पहुंची. उनके साथ स्थानीय बीजेपी नेता और निगम पार्षद कुसुमलता चौधरी भी मौजूद रहीं. इसके अलावा कोटला मुबारकपुर थाने के एसएचओ सुनिल गोदियाल के साथ पुलिस स्टाफ और सेना के जवान भी होलिका दहन पर शामिल हुए.
होलिका दहन के बाद केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली पुलिस के जवान और सेना के जवानों को मिठाई बांट कर उन्हें शुभकामनाएं दी. इस दौरान मीनाक्षी लेखी ने कहा कि आज उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र कोटला मुबारकपुर में लोगों के साथ होलिका दहन किया है. होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का एक बड़ा प्रतीक है. इस महा पर्व को सभी को हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए. आपसी भाईचारे के साथ-साथ सभी वर्ग के लोगों के साथ रहकर इस पर्व को मनाते हैं. उन्होंने कहा कि होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत की तरह देखा जाता है.
ये भी पढ़ें : Delhi Metro : होली पर मेट्रो में सफर करने वाले यात्री सावधान! राजीव चौक और केंद्रीय सचिवालय के बीच बंद रहेगी मेट्रो सेवा
बता दें कि होलिका दहन की तैयारियां कई दिन पहले से ही शुरू कर दी जाती हैं. होलिका दहन वाली जगह पर कई दिनों से पहले लकड़ियां इकट्ठी की जाती है. इसके बाद होली से एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है. होलिका का शुभ मुहूर्त तीन बातों को ध्यान में रखते हुए तय किया जाता है- पूर्णिमा की तिथि, सूर्यास्त के बाद का समय (जिसे प्रदोष काल कहा जाता है) और यह तथ्य कि भाद्र काल है या नहीं.