ETV Bharat / state

मणिपुर हिंसा: जंतर-मंतर पर AAP का प्रदर्शन, केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

author img

By

Published : Jul 25, 2023, 7:55 PM IST

दिल्ली के जंतर-मंतर पर मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मणिपुर हिंसा के विरोध में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी नेताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

जंतर-मंतर पर AAP का जोरदार प्रदर्शन
जंतर-मंतर पर AAP का जोरदार प्रदर्शन

जंतर-मंतर पर AAP का जोरदार प्रदर्शन

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के तरफ से मंगलवार को देशभर में प्रदर्शन का आयोजन किया गया. प्रदर्शन मणिपुर में महिलाओं के प्रति हिंसा और हत्याओं की घटनाओं के विरोध में किया गया. इसी कड़ी में दिल्ली के जंतर मंतर पर आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा. इस दौरान प्रदर्शनकारी नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि मणिपुर में हुई हिंसक घटनाओं को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस पर प्रधानमंत्री को जवाब देना ही होगा. मणिपुर हिंसा केंद्र सरकार की विफलता को उजाकर करता है. प्रदर्शन में दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज, विधायक दिलीप पांडे समते कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. AAP के द्वारा मणिपुर हिंसा को लेकर देशभर के जिन राज्यों में प्रदर्शन किया गया. उनमें गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड, उड़ीसा, कर्नाटक, तमिलनाडु, पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्य शामिल हैं.

संसद से सड़क तक संग्राम जारी: पिछले ढाई माह से मणिपुर में जारी हिंसक घटनाओं को लेकर संसद से सड़क तक संग्राम जारी है. संसद के मॉनसून सत्र में दोनों सदनों में विपक्ष के द्वारा इस मुद्दे को लेकर जोरदार तरीके से हंगामा किया जा रहा है. विपक्षी नेताओं ने बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि संसद में आकर प्रधानमंत्री को मणिपुर की घटना पर बयान देना होगा. इस कड़ी में सोमवार को आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को इसी मसले पर राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया. इसके बाद विपक्षी पार्टियों ने अपने प्रदर्शन को और तेज कर दिया है.

ये भी पढ़ें: हर रोज हंगामे की भेंट चढ़ रहा है संसद का सत्र, विपक्ष असीमित चर्चा की मांग पर अड़ा

ये भी पढ़ें: Monsoon Session 2023 live : मणिपुर मुद्दे को लेकर विपक्ष की नारेबाजी, लोकसभा की कार्यवाही शाम 5 बजे तक स्थगित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.