ETV Bharat / state

दिल्ली में कोरोना: महज 9 दिनों में ही सामने आए 30 हजार से ज्यादा मामले

author img

By

Published : Jun 28, 2020, 2:11 PM IST

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 80 हजार को पार कर चुकी है. चिंता की बात ये है कि इसमें से 30 हजार से ज्यादा मामले बीते महज 9 दिनों में ही सामने आए हैं.

delhi covid 19 update
दिल्ली में कोरोना

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना लगातार भयावह रूप लेता जा रहा है. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 80 हजार को पार कर चुकी है. बीते दिन सामने आए 2948 नए मामलों के साथ राजधानी में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 80,188 हो गई है. गौर करने वाली बात है ये है कि बीते दिन के 2948 नए मामलों के अलावा बीते 9 दिनों में हर दिन 3 हजार से ज्यादा केस एक दिन में सामने आए हैं.

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले


हर दिन तीन हजार का आंकड़ा


19 जून को सबसे पहले दिल्ली में कोरोना तीन हजार के पार पहुंचा था. 19 जून के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 24 घंटे में 3137 नए मामले सामने आए. इसके बाद भी ऐसी संख्या बरकरार रही. 20 जून को 3630, 21 जून को 3000, 22 जून को 3589, 23 जून को 3947, 24 जून को 3788, 25 जून को 3390 और 26 जून को 3460 नए केस एक दिन में सामने आए.



9 दिन में 30 हजार से ज्यादा केस


लगातार 8 दिनों तक हर दिन 3 हजार या उससे ज्यादा आंकड़े सामने आने के बाद 27 जून के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, मामले कुछ कम हुए और बीते दिन 2948 नए मामले सामने आए. इन 9 दिनों के आंकड़ों जोड़ें, तो ये कुल योग 30,889 होता है. यानी महज 9 दिनों में ही 30 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ चुके हैं. लगातार तेज गति से बढ़ता ये आंकड़ा दिल्ली वालों के मन में दहशत पैदा कर रहा है.


रिकवरी रेट 61.48 फीसदी

लगातार तेज गति से बढ़ती संक्रमितों की इस संख्या का आधार ये है कि दिल्ली में अब बड़ी संख्या में सैम्पल टेस्ट हो रहे हैं. बीते दिन ही 19,180 सैम्पल टेस्ट हुए हैं. कोरोना की भयावहता से इतर सरकार रिकवरी रेट को लेकर खुश है. दिल्ली में वर्तमान समय में कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 61.48 फीसदी है. हालांकि मृत्यु दर भी बढ़ रहा है और ये अभी 3.19 फीसदी पर पहुंच चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.