ETV Bharat / state

समर एक्शन प्लान को लेकर 30 विभागों ने पर्यावरण विभाग को सौंपी रिपोर्ट

author img

By

Published : Apr 20, 2023, 7:37 PM IST

दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सरकार गर्मियों में होने वाले प्रदूषण से निपटने के लिए 16 फोकस बिंदुओं पर आधारित समर एक्शन प्लान लेकर आ रही है. गुरुवार को हुई समीक्षा बैठक में समर एक्शन प्लान से संबंधित 30 विभागों ने अपनी-अपनी रिपोर्ट/ सुझाव पर्यावरण विभाग को सौंपे.

सरकार समर एक्शन प्लान को लांच करने जा रही दिल्ली सरकार
सरकार समर एक्शन प्लान को लांच करने जा रही दिल्ली सरकार

नई दिल्ली: दिल्ली में गर्मियों के मौसम में होने वाले प्रदूषण से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार 16 फोकस बिंदुओं के साथ समर एक्शन प्लान को लांच करने जा रही है. इसी सन्दर्भ में गुरुवार को दिल्ली सचिवालय में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में सभी संबंधित विभागों के साथ समर एक्शन प्लान को लेकर समीक्षा बैठक की गई. बैठक में समर एक्शन प्लान से संबंधित 30 विभागों ने अपनी-अपनी रिपोर्ट/ सुझाव पर्यावरण विभाग को सौंपे. पर्यावरण विभाग को समर एक्शन प्लान के तहत सभी विभागों द्वारा दिए गए रिपोर्ट/ सुझावों के आधार पर विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समर एक्शन प्लान की विस्तृत रिपोर्ट 24 अप्रैल को सौंपी जाएगी.

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि पिछले साल सर्दियों में होने वाले प्रदूषण से निपटने के लिए शुरू किए गए विंटर एक्शन प्लान का नतीजा यह रहा कि दिल्ली में पीएम 10 और पीएम 2.5 की मौजूदगी में लगातार गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही पिछले 8 सालों में प्रदूषण स्तर में भी लगभग 30 प्रतिशत से ज़्यादा की कमी देखी गई है. इस वर्ष भी सरकार गर्मियों के मौसम में होने वाले प्रदूषण से निपटने के लिए 16 फोकस बिन्दुओं पर आधारित समर एक्शन प्लान लेकर आ रही है.

यह भी पढ़ेंः कैलिफोर्निया में गिरफ्तार 17 सिखों में से दो के खिलाफ भारत में हत्या के मामले दर्ज: पुलिस

जिसके लिए विभाग द्वारा 12 अप्रैल को सभी संबंधित विभागों के साथ संयुक्त बैठक की गई थी. उस बैठक के दौरान सभी विभागों को 7 दिन अर्थात 20 अप्रैल तक समर एक्शन प्लान के तहत निर्धारित 16 फोकस बिंदुओं के आधार पर कार्य योजना तैयार कर अपनी रिपोर्ट पर्यावरण विभाग को सौंपने के निर्देश दिए गए थे. आज विभिन्न विभागों द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट पर चर्चा करने के लिए दिल्ली सचिवालय में संयुक्त बैठक की गई.

बैठक में पर्यावरण विभाग, डीपीसीसी, विकास विभाग, दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड , सीपीडब्लूडी , डीडीए , दिल्ली पुलिस, डीटीसी, राजस्व विभाग, डीएसआईआईडीसी , शिक्षा विभाग , डीएमआरसी , पीडब्लूडी , ट्रांसपोर्ट विभाग , एनएचएआई , दिल्ली जल बोर्ड , डूसिब, एनडीएमसी, एमसीडी आदि के अधिकारी शामिल रहे.

गोपाल ने बताया कि समर एक्शन प्लान में शामिल 16 फोकस बिंदुओं के तहत दिल्ली के प्रदूषण के नियंत्रण के लिए तात्कालिक और दीर्घकालिक एक्शन प्लान बनाकर उसको लागू करने की तरफ काम करने का निर्णय लिया गया है. इसी कड़ी में आज बैठक के बाद पर्यावरण विभाग को सभी विभागों द्वारा सौंपे गए रिपोर्ट / सुझावों के आधार पर विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए. समर एक्शन प्लान का फाइनल ड्राफ्ट तैयार कर उसकी विस्तृत रिपोर्ट 24 अप्रैल को दिल्ली के मुख्यंत्री अरविन्द केजरीवाल को सौंपी जाएगी. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य दिल्ली के अंदर प्रदूषण के खिलाफ संयुक्त कार्य योजना का निर्माण करना है.

यह भी पढ़ेंः 26/11 Mumbai terror attack में वांटेड तहव्वुर राणा की 'स्टेटस कांफ्रेंस' याचिका अमेरिका ने की खारिज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.