ETV Bharat / state

MCD Election: निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए 197 चुनाव चिह्न जारी, साग-सब्जियों से लेकर कुआं, कूड़ेदान तक शामिल

author img

By

Published : Nov 11, 2022, 3:42 PM IST

दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) में उतर रहे निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए 197 चुनाव चिह्नों की सूची जारी कर दी गई है. इसमें कूड़ेदान, सीटी, चिमटा, टूथपेस्ट से लेकर सब्जी और फलों के चिह्न शामिल हैं. एमसीडी चुनाव के लिए मतदान 4 दिसंबर को होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 197 चुनाव चिह्न की ऐसी सूची जारी की है, जो निर्दलीय उम्मीदवारों को आवंटित किए जाएंगे. निर्दलीय उम्मीदवारों को कूड़ेदान, सीटी, चिमटा, टूथपेस्ट, अखरोट, तरबूज, अखरोट से लेकर साग सब्जी और फलों जैसे चुनाव चिह्न दिए जाएंगे. (197 symbols allotted for independent candidates of MCD elections)

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 4 दिसंबर को मतदान होगा. अभी तक आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, बीजेपी ने प्रत्याशियों के नाम तक का ऐलान नहीं किया है. अभी तक सिर्फ निर्दलीय उम्मीदवारों ने ही नामांकन दाखिल किया है. निगम चुनाव में मुकाबला तो तीन राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के बीच ही होगा, लेकिन कहीं-कहीं निर्दलीय उम्मीदवार भी बड़ी पार्टियों के प्रत्याशियों को टक्कर देते रहे हैं. इस चुनाव में भी ऐसा होने का अनुमान है. निर्दलीय उम्मीदवारों में कहीं अखरोट का मुकाबला तराजू से भी होते हुए दिखेगा. इन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह देने के लिए ही राज्य चुनाव आयोग ने 197 चिन्हों की सूची जारी की है.

निगम चुनाव 250 सीटों के लिए होगा. ऐसे में प्रत्याशियों की संख्या अधिक होगी. राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों की संख्या भी इस चुनाव में अधिक होगी. लेकिन निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या भी कम नहीं होने वाली है. ऐसे में आयोग ने निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए जो चुनाव चिन्ह तैयार किया है, उसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 27 राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के चुनाव चिह्न में भी राज्य चुनाव आयोग ने किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. एमसीडी चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए जो चुनाव चिह्न राज्य चुनाव आयोग ने बनाया है, उसमें टूथपेस्ट, साग सब्जियों से लेकर फल भी चुनाव चिह्न के तौर पर नजर आएंगे. चुनाव चिन्ह में बैट-बॉल, कप प्लेट, बाल्टी, नल से लेकर जिन चीजों से आम आदमी का वास्ता पड़ता है, वह शामिल है.

ये भी पढ़ेंः MCD Election 2022: दिल्ली की जनता को केजरीवाल की 10 गारंटी

निगम चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 14 नवंबर है. लेकिन अभी तक बीजेपी, कांग्रेस और आप तीनों ही दलों ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया है. शनिवार और रविवार को चुनाव कार्यालय बंद रहेंगे. इसलिए अब सोमवार को ही नामांकन के अंतिम दिन सैकड़ों की तादात में सभी 68 नामांकन केंद्रों पर प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ने के आसार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.