ETV Bharat / state

Haj yatra 2023: दिल्ली से हज यात्रा के लिए 1200 लोगों का चयन, वेटिंग लिस्ट में 1500

author img

By

Published : Apr 1, 2023, 1:08 PM IST

Updated : Apr 1, 2023, 3:20 PM IST

दिल्ली से हज यात्रा 2023 के लिए 1200 लोगों का चयन किया गया है, जबकि 1500 लोग वेटिंग लिस्ट में हैं. इस वर्ष लॉटरी के जरिए तीर्थयात्रियों को चयनित किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: हज यात्रा 2023 के लिए इस बार दिल्ली के 1200 लोगों का चयन किया गया है. लॉटरी के माध्यम से सभी तीर्थयात्रियों का चयन किया गया है. इस वर्ष चयन ड्रा रैंडम डिजिटल के माध्यम से किया गया है. जिसमें चयनित तीर्थयात्रियों की सूची हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.

हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर अपलोड की गई सूची के अनुसार दिल्ली से 1200 लोगों को हज यात्रा के लिए चयनित किया गया है. वही वेटिंग लिस्ट में 1500 लोगों के नाम हैं. पूरी लिस्ट देखने के लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

गौरतलब है कि हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज 2023 पर जाने वाले लोगों के लिए 10 फरवरी को आवेदन करने का ऐलान किया था. इसी क्रम में दिल्ली स्टेट हज कमेटी ने भी राजधानी से हज 2023 के आवेदन मांगे थे. यात्रा के लिए लोगों ने हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई किया था.

ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: दलीलें काम न आने पर मुश्किल में सिसोदिया, अब HC का दरवाजा खटखटाएगी AAP

दिल्ली से जो यात्री हज पर जाने के लिए चयनित हुए हैं उनके पासपोर्ट का पहला और आख़िरी पेज ऑनलाइन हज कमेटी के वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. वही वैलिडिटी का भी ध्यान रखना होगा. बता दें कि हज कमेटी ऑफ इंडिया ने आवेदन करने की तिथि को बढ़ा दिया था, ताकि हज यात्री अपना आवेदन कर सकें.

ये भी पढ़ें: दिल्ली हज कमेटी को 10 दिनों के भीतर खाली करना होगा ऑफिस, दिल्ली सरकार के DUSIB ने दिया निर्देश

Last Updated :Apr 1, 2023, 3:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.