ETV Bharat / state

12 साल के लंबे इंतजार के बाद DTC के बेड़े में जुड़ेंगी 1000 नई बसें

author img

By

Published : Jan 15, 2021, 9:34 PM IST

Updated : Jan 15, 2021, 9:44 PM IST

दिल्ली परिवहन निगम(डीटीसी) के बेड़े में नई बसें शामिल होने जा रही हैं, जिसके बाद अब कुल बसों की संख्या 4760 हो जाएगी. ये जानकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके दी है.

1000 new buses to join DTC in delhi
12 साल के लम्बे इंतज़ार के बाद डीटीसी के बेड़े में नई बसें

नई दिल्ली: क़रीब 12 साल के लम्बे इंतज़ार के बाद दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के बेड़े में नई बसें शामिल होने जा रही हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को बधाई देते हुए बताया है कि इन बसों के बाद DTC के बेड़े में कुल बसों की संख्या 4760 हो जाएगी. ग़ौरतलब है कि आख़िरी बार साल 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान दिल्ली में डीटीसी की बसें आईं थीं.

  • With these 1000 buses, total DTC fleet will increase to 4760 and the total bus fleet of Delhi (DTC and cluster) will increase to an all time high of 7693. Despite several obstacles in procurement in the past years, our government has persisted and delivered.

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

7693 हो जाएगी बसों की संख्या

शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दिल्लीवासियों को बधाई दी. उन्होंने बताया कि सितंबर 2021 तक ये 1000 नई बसें सड़क पर आ जाएंगी. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार वर्ल्ड क्लास पब्लिक ट्रांसपोर्ट बनाकर प्रदूषण मुक्त दिल्ली के लिए प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री ने बताया कि DTC और क्लस्टर दोनों की बसों को मिलाकर अब दिल्ली में कुल बसों की संख्या 7693 पहुंच जाएगी, जो कि अब तक की सबसे बड़ी संख्या है.

पिछले साल रह गई थी चूक
बता दें कि दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में बीते सालों में नई बसें तो आईं, लेकिन ये सभी क्लस्टर के बेड़े में शामिल हुईं. परिवहन प्रणाली को दुरुस्त करने के अपने वादे को लेकर सरकार के पहले कार्यकाल में आम आदमी पार्टी तमाम आलोचनाएं झेल चुकी है. साथ ही DTC को पीछे धकेलने के लिए सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया जा रहा था. हालांकि अब इस बेड़े में नई बसें शामिल करने का एलान किया गया है.

Last Updated : Jan 15, 2021, 9:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.