ETV Bharat / state

नोएडा में छत से गिरने से युवक की मौत, पुलिस कर रही जांच

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 27, 2023, 6:30 PM IST

Youth dies after falling from roof in Noida: नोएडा में अचानक एक युवक की छत से गिरने से मौत हो गई. युवक संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरा जिसके बाद डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सलारपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में सोमवार को एक युवक अचानक छत से नीचे आ गिरा. युवक के गिरने के साथ ही उसके परिजनों ने अनन-फानन में पास के ही एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा.

छत से गिरकर युवक की मौत: नोएडा के सलारपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में घर की छत से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि सलारपुर गांव में 32 वर्षीय विवेक परिवार के साथ रहता था. सोमवार को विवेक संदिग्ध परिस्थितियों में छत से नीचे गिर गया. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

युवक के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में चोट आई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जैसा बताया जा रहा है जिस समय युवक छत से गिरा वह वहां अकेला ही था. वहीं परिजनों ने धक्का देकर युवक को गिराने की भी आशंका जाहिर की है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले 9 तस्करों को किया गिरफ्तार, कई बड़े कॉलेजों में सक्रिय है गिरोह

जांच में जुटी पुलिस: घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. सोमवार को ही मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया. पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल रही है ताकि घटना की असली वजह पता लगाई जा सके. संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत के संबंध में थाना सेक्टर 39 पुलिस का कहना है कि घरवालों के साथ ही आस पड़ोस के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. साथ ही जिस वक्त युवक गिरा उस वक्त उसके आसपास की छतों पर और कौन-कौन मौजूद रहा, इन सब तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहनता से जांच की जा रही है. फिलहाल परिजनों की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें: आदर्श नगर थाने की पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत, परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर लगाया हत्या का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.