ETV Bharat / state

Jewar Airport में तैनात सुरक्षा एजेंसियों के लिए यमुना प्राधिकरण उपलब्ध कराएगा आवास, प्राधिकरण ने मांगी डिमांड

author img

By

Published : Jun 22, 2023, 6:48 PM IST

d
fd

जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम तेजी से चल रहा है. कर्मचारियों के आवास के लिए जमीन का आवंटन कर दिया गया है. साथ ही यमुना प्राधिकरण ने सभी विभागों को लेटर लिखकर डिमांड से अवगत कराया है.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य चल रहा है और सितंबर 2024 में यहां से उड़ाने शुरू होने का लक्ष्य रखा गया है. एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात एजेंसियों और विभागों के कर्मचारियों के लिए आवाज भी एयरपोर्ट के पास बनाए जाएंगे. इसके लिए यमुना विकास प्राधिकरण ने यहां पर आवास बनाने के लिए जमीन का आवंटन कर दिया है और प्राधिकरण ने सभी विभागों को पत्र भेजकर उनकी जरूरत के अनुसार डिमांड लेटर मांगा है.

दरअसल, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक प्राधिकरण (यीडा) नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ, कस्टम विभाग, मौसम विभाग और इमीग्रेशन विभाग सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों के आवास के लिए जमीन या फिर किराए पर फ्लैट देगा. इसके लिए प्राधिकरण ने सभी विभागों को पत्र भेजकर उनसे डिमांड लेटर मांगा है. जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है और आगामी वर्ष में यहां से उड़ानें शुरू हो जाएंगी. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था में तैनात कर्मचारियों के लिए आवास की व्यवस्था भी पहले ही सुनिश्चित की जाएगी.

7 हजार कर्मचारी होंगे तैनातः नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों के लिए प्राधिकरण ने सीआईएसएफ को 29 मार्च 2023 को 55,219 वर्ग मीटर जमीन आवंटित कर चुका है. इसके बाद सीआईएसएफ विभाग द्वारा वहां सुरक्षा कर्मियों के लिए आवास व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करानी है. जेवर एयरपोर्ट के अंदर सुरक्षा एजेंसियों तथा विभागों के स्थायी कार्यालय होंगे. ऐसे में वहां तैनात कर्मचारियों के आवास भी एयरपोर्ट के पास ही बनाए जाएंगे. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में सुरक्षा एजेंसियों व अन्य विभागों के लगभग 7,000 कर्मचारी तैनात होंगे. यमुना प्राधिकरण जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन से पहले ही सभी विभागों के कर्मचारियों के आवास उपलब्ध कराएगा.

यह भी पढ़ेंः जेवर एयरपोर्ट : यूं चला सहमति और असहमतियों का सिलसिला

किराए पर मकान लेने की जताई इच्छाः यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों के लिए आवास एयरपोर्ट के पास ही उपलब्ध कराए जाएंगे. ऐसे में सभी विभागों को पत्र लिखकर उनकी जरूरत के अनुसार डिमांड मांगी गई है ताकि उसी के अनुसार वहां पर आवास की व्यवस्था की जा सके. सुरक्षा में तैनात विभागों में ज्यादातर विभागों ने जमीन न लेकर किराए पर मकान लेने की इच्छा जाहिर की है. प्राधिकरण के पास जमीन और किराए के लिए फ्लैट दोनों उपलब्ध है.

निर्माण कार्य में तेजीः डॉ अरुण सिंह ने बताया कि यमुना प्राधिकरण के पास सेक्टर 22 डी में करीब 1286 फ्लैट अभी खाली पड़े हैं. प्राधिकरण द्वारा इन फ्लैटों को अभी किसी के लिए भी आवंटित नहीं किया गया है, ऐसे में अगर फ्लैट के लिए विभाग की तरफ से डिमांड आती है तो इन फ्लैटों को सुरक्षा एजेंसियों के लिए आवंटित कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है और 2024 में सितंबर तक यहां से उड़ाने शुरू हो जाएंगी. उससे पहले ही सभी सुरक्षा एजेंसियों में तैनात कर्मचारियों के लिए आवास की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः जेवर एयरपोर्ट को निर्माण से पहले करना पड़ा था विरोध का सामना, जानें क्यों

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.