ETV Bharat / state

एनटीपीसी प्लांट में मालगाड़ी की चपेट में आने से मजदूर की मौत, लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने किया हंगामा

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 10, 2023, 9:18 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

ग्रेटर नोएडा के एनटीपीसी प्लांट में रविवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई. लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: जारचा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनटीपीसी प्लांट में मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक व्यक्ति एनटीपीसी में ठेकेदारी में काम करता था. मौत की सूचना के बाद मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें-नोएडा: दुष्कर्म के वांछित आरोपी को पुलिस ने दबोचा, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

दरअसल, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) में रविवार को रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे एक मजदूर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. एनटीपीसी में कोयला लेकर मालगाड़ी ट्रेन आती है. रविवार की सुबह ट्रेन की चपेट में एक मजदूर आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जिससे वहां अफ़रातफरी मच गई.

जारचा थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एनटीपीसी प्लांट में पटारी गांव निवासी विजेंद्र शर्मा ठेकेदार के अंतर्गत काम करता था. रविवार को मालगाड़ी ट्रेन के इंजन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. विजेंद्र शर्मा लगभग 15 वर्षों से ठेकेदार के अंतर्गत एनटीपीसी में रेलवे ट्रैक पर ही कार्य कर रहा था. विजेंद्र की मृत्यु रेलवे ट्रैक पर कार्य करते समय हुई जिसकी सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए और वहां पर हंगामा शुरू कर दिया.

हंगामा कर रहे परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ठेकेदार द्वारा बरती गई लापरवाही के कारण विजेंद्र की रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के इंजन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं परिजनों की एनटीपीसी प्रशासन से मुआवजे को लेकर वार्ता चल रही है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने 50 से अधिक मामलों के आरोपी को दबोचा, पिस्टल व कारतूस बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.