ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: जमीनी और मारपीट के विवाद में महिला ने पुलिस पर लगाए उचित कार्रवाई न करने के आरोप

author img

By

Published : Nov 30, 2022, 1:16 PM IST

ग्रेटर नोएडा में एक महिला द्वारा पुलिस पर आरोप लगाया गया है कि पुलिस उसके परिवार पर हमला करने वालों और उसकी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं (woman accused police of not taking proper action) कर रही है.

woman accused police of not taking proper action
woman accused police of not taking proper action

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में दनकौर कोतवाली क्षेत्र के जगनपुर गांव में जमीन के कब्जे को लेकर परिवार के लोगों में विवाद होने का मामला सामने आया है. मामले में एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके परिवार के लोगों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया, जिसका विरोध करने पर लोगों ने उसे और उसके दो बच्चों के साथ मारपीट की. अब महिला ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने सामान्य धाराओं में मामला दर्ज किया है और आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही (woman accused police of not taking proper action) है. इसके लिए वह कोतवाली के चक्कर काट रही है.

दरअसल दनकौर थाना क्षेत्र के जगनपुर गांव में आशा देवी नामक महिला के पति की कुछ वर्ष पहले मौत हो गई थी. पति की मौत के बाद परिवार के अन्य लोगों द्वारा उनकी जमीन पर कब्जा किया जा रहा था, जिसके बाद महिला ने इसका विरोध किया. इसपर आरोपियों ने डरा धमकाकर शांत कर दिया. इसके बाद बीते 23 नवंबर को जमीन के विवाद में महिला की जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों से कहासुनी हुई जिसपर महिला व उसके बच्चों के साथ मारपीट की गई.

पीड़ित महिला का आरोप है कि परिवार के लोगों द्वारा उसके बेटे कुलदीप पर हमला किया गया जिसके साथ उनकी बेटी महक के हाथ पर दराती से वार भी किया गया, जिसमें वह घायल हो गई. घटना के बाद महिला अपने घायल बच्चों को लेकर कोतवाली पहुंची और पुलिस से इसकी शिकायत की जिसके बाद पुलिस द्वारा घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां पर अभी भी उनका उपचार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: शादी समारोह में DJ के दौरान मारपीट, Video Viral होने पर तीन आरोपी हिरासत में

पीड़ित महिला का कहना है कि वह पिछले 6 दिनों से दनकौर कोतवाली के चक्कर लगा रही है लेकिन पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ मामूली धाराओं में केस दर्ज किया गया है और अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है. पीड़िता का कहना है कि पुलिस से शिकायत करने के चलते आरोपियों के द्वारा उसे व उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इसकी वजह से परिवार डरा हुआ है. वहीं इस मामले पर पुलिस का कहना है कि महिला की शिकायत के आधार पर मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही एक आरोपी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया है और अन्य के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.