ETV Bharat / state

Vande Bharat Express : देहरादून से दिल्ली पहुंची वंदे भारत, लोगों ने ढोल नगाड़े से किया स्वागत

author img

By

Published : May 25, 2023, 7:33 PM IST

Updated : May 25, 2023, 9:00 PM IST

उत्तराखंड के देहरादून से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन गुरुवार शाम दिल्ली पहुंची, जिसका लोगों ने फूलों और ढोल नगाड़े से स्वागत किया. इस ट्रेन को पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाई थी.

delhi news
देहरादून से दिल्ली पहुंची वंदे भारत

देहरादून से दिल्ली पहुंची वंदे भारत

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाए जाने के बाद वंदे भारत ट्रेन उत्तराखंड के देहरादून से रवाना होकर शाम 5:57 पर दिल्ली के आनंद विहार रेल टर्मिनल पहुंची. ट्रेन से केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव और मेरठ के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल के अलावा रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी के साथ पहुंचे. आनंद विहार रेल टर्मिनल पर रेल मंत्री और ट्रेन का फूलों और ढोल नगाड़े से स्वागत किया गया.

रेल मंत्री ने कहा कि आज सौभाग्य का दिन है कि देवभूमि उत्तराखंड के लिए एक अत्याधुनिक ट्रेन वंदे भारत की सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी. इस पवित्र भूमि के लिए 10 साल पहले जब रेलवे के विकास की बात आती थी तो केन्द्र सरकार की ओर से इसके लिए मात्र 187 करोड़ रुपये मिलते थे. पीएम मोदी ने देवभूमि उत्तराखंड को इस साल रेलवे के विकास के लिए पांच हजार करोड़ रुपये दी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का देवभूमि उत्तराखण्ड से भावनात्मक जुड़ाव है. उनके मार्गदर्शन में केन्द्र सरकार के सहयोग से राज्य में अनेक बड़ी परियोजनाओं पर कार्य हो रहा है. 5 जी की सुविधा, फाइबर कनेक्टिविटी के विस्तार, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन, जिसमें 125 किमी में से 104 किमी टनल पर कार्य हो रहा है.

वहीं, ट्रेन से पहुंचे लोगों ने बताया कि उत्तराखंड के लिए ट्रेन का सफर उनके लिए अब आसान हो गया है. पहले उन्हें 7 से 8 घंटे लगते थे. अब 4 घंटे में दूरी तय होगी. बता दें, वंदे भारत एक्सप्रेस देहरादून से दिल्ली की दूरी 4ः30 घंटे में पूरा करेगी, ट्रेन सप्ताह में 6 दिन (बुधवार को छोड़कर) चलेगी. देहरादून से नई दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस हरिद्वार, रूड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर एवं मेरठ स्टेशनों पर रुकेगी. दिल्ली से देहरादून के बीच सफर करने के लिए यात्रियों को एसी चेयर कार में करीब 775 रुपए का किराया चुकाना पड़ेगा. दिल्ली देहरादून रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में कुल 8 कोच हैं जिनमें 570 यात्री सफर कर सकेंगे.

मोदीनगर स्टेशन पर जोरदार स्वागत

वंदे भारत एक्सप्रेस जब दोपहर में मोदीनगर स्टेशन पहुंची तो लोगों ने जोरदार स्वागत किया. लोगों ने वंदे भारत पर पुष्प वर्षा की, साथ ही ट्रेन के साथ सेल्फी ली. मोदीनगर विधायक मंजू सिवाच इस दौरान मौजूद रही. वंदे भारत ट्रेन को प्लेटफार्म पर आता देख लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए.

ये भी पढ़ें : Vande Bharat Express: दिल्ली-देहरादून के बीच शुरू होगा वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

Last Updated : May 25, 2023, 9:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.