ETV Bharat / state

नोएडा: यातायात माह में सक्रिय दिखी ट्रैफिक पुलिस, 672 लोगों से वसूला गया फाइन

author img

By

Published : Nov 29, 2022, 2:06 PM IST

नोएडा में ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने में सक्रियता दिखा (Traffic police seen active in traffic month) रही है. इसी क्रम में नोएडा में यातायात माह के अंतर्गत लोगों को नुक्कड़ नाटक सहित अन्य माध्यमों से जागरूक किया गया.

Traffic police seen active in traffic month
Traffic police seen active in traffic month

नई दिल्ली/नोएडा: पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा सोमवार को यातायात माह नवंबर के अंतर्गत ट्रैफिक पुलिस सक्रिय (Traffic police seen active in traffic month) दिखी. इस दौरान लोगों को सड़क दुर्घटनाओं व इससे होने वाली मृत्यु के बारे में अभियान चलाकर जागरूक किया गया. इसी क्रम में पुलिस की रोड सेफ्टी द्वारा लेबर चौक सेक्टर 58 में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों की जानकारी दी गई एवं उन्हें इन नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया.

यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सेल द्वारा रजत बिहार सोसाइटी में आरडब्लूए एवं अन्य के सहयोग से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों सहित अन्य लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा उनका पालन करने के लिए जागरूक किया गया. साथ ही यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सेल द्वारा सेक्टर 12/22/56 तिराहे पर भी अभियान चलाकर जागरूक करने के साथ यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के चालान भी काटे गए.

इसके अतिरिक्त कस्बा सूरजपुर एवं तिलपता गोलचक्कर पर एलईडी स्क्रीन वैन पर वीडियो दिखाकर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया. इस दौरान ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले लोगों पर ट्रैफिक पुलिस कि ओर से कार्रवाई भी की गई जिसके अंतर्गत सैकड़ों चालान भी काटे गए जिसका विवरण इस प्रकार है-

* बिना हेलमेट चालान - 285
* बिना सीट बेल्ट चालान - 55
* विपरीत दिशा चालान - 60
* तीन सवारी चालान - 30
* मोबाइल फोन का प्रयोग चालान - 09
* बिना ड्राइविंग लाइसेंस चालान - 25
* दोषपूर्ण नंबर प्लेट चालान - 20
* ध्वनि प्रदूषण चालान - 14
* वायु प्रदूषण चालान - 13
* रेड लाइट का उल्लंघन चालान - 50
* नो पार्किंग चालान - 100
* अन्य चालान - 11
* कुल ई-चालान - 672

यह भी पढ़ें-यातायात पखवाड़े में 800 वाहनों के काटे गए चालान, 9 वाहन सीज

इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 10 वाहनों को सीज भी किया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.