ETV Bharat / state

यातायात पखवाड़े में 800 वाहनों के काटे गए चालान, 9 वाहन सीज

author img

By

Published : Nov 15, 2022, 10:39 PM IST

नोएडा में लोगों को जागरूक करने के लिए नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है. इस अभियान के तहत जहां ट्रैफिक विभाग लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है, वहीं नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

वाहनों के काटे गए चालान
वाहनों के काटे गए चालान

नई दिल्ली/नोएडा: पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर आलोक सिंह के निर्देशानुसार कमिश्नरेट के अन्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस अभियान के तहत नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है. इसमें यातायात पुलिस गौतमबुद्ध नगर ने मंगलवार को जागरूकता और प्रवर्तन में कार्यवाही की.

यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सैल ने कमिश्नरेट के विभिन्न स्कूल और कॉलेज के छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी दी, तथा उनका पालन करने हेतु प्रेरित किया गया. यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सैल ने परी चौक व कुलेशरा तिराहे पर ऑटो चालको को यातायात नियमो की जानकारी दी, तथा उनका पालन करने हेतु निर्देशित किया. वहीं यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सैल ने सुत्याना तिराहे पर एलईडी वैन पर शार्ट वीडियो दिखाकर आमजन को यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया.

वाहनों के काटे गए चालान
वाहनों के काटे गए चालान

ट्रैफिक पुलिस ने काटे 800 चालान, 9 वाहन सीज

यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सैल ने कमिश्नरेट के विभिन्न संस्थानों में यातायात नियमो का प्रचार-प्रसार हेतु पैम्पलेटो का वितरण किया.

प्रवर्तन की कार्यवाही में

  • बिना हेलमेट - 293
  • बिना सीट बेल्ट - 65
  • विपरीत दिशा - 105
  • तीन सवारी - 22
  • मोबाइल फोन का प्रयोग - 06
  • बिना डीएल - 54
  • दोषपूर्ण नम्बर प्लेट - 14
  • ध्वनि प्रदूषण - 04
  • वायु प्रदूषण - 08
  • रेड लाइट का उल्लंघन - 22
  • नो पार्किग - 175
  • अन्य - 32
  • कुल ई-चालान - 800 किये गए

ये भी पढ़ें: नोएडा में कार और ई रिक्शा के बीच हुई जोरदार टक्कर, 3 घायलों की हालत गंभीर

डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद ने बताया कि एक तरफ जहां 800 विभिन्न नियमों को तोड़ने पर चालान किए गए हैं, वहीं ई चालान के अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 9 वाहनों को सीज भी किया गया है. उन्होंने कहा कि यह अभियान सिर्फ नवंबर माह तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह आगे भी लगातार चलता रहेगा. नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.