ETV Bharat / state

काम में लापरवाही पर तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

author img

By

Published : Oct 28, 2021, 11:45 AM IST

पूर्वी दिल्ली के मंडावली थाने में तैनात तीन पुलिस कर्मियों को लाइन जाहिर कर दिया गया. काम में अनियमितता बरतने पर यह कार्रवाई की गई है.

line hazir
line hazir

नई दिल्ली: पुलिस का कर्तव्य कानून-व्यवस्था को स्थापित रखना और जान-माल की सुरक्षा करना होता है. लेकिन जब पुलिस अपने कर्तव्य के निर्वहन में लापरवाही बरते तो उसके उपर कार्रवाई लाजमी है. ऐसा ही हुआ है पूर्वी दिल्ली के मंडावली थाने में, यहां तैनात तीन पुलिस कर्मियों को काम में अनियमितता बरतने पर कार्रवाई करते हुए लाइन जाहिर कर दिया गया है. वहीं एसएचओ से निगरानी में चूक करने पर जवाब मांगा गया है.

पूर्वी जिले की डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि मंडावली थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल प्रेमपाल, हेड कॉन्स्टेबल राजीव मलिक और कॉन्स्टेबल दीपक के खिलाफ काम में अनियमितता बरने की एक शिकायत मिली थी. जिसकी जांच की गई. इसके बाद तीनों को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: रेप के मामले में मिली अग्रिम जमानत के खिलाफ दायर याचिका पर LJP सांसद को नोटिस जारी

वहीं एसएचओ पर तीनों पुलिस कर्मियों पर निगरानी में चूक का आरोप लगाया गया था. इस पर एसएचओ से भी जवाब मांगा गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.