ETV Bharat / state

Ghaziabad Crime: पकड़ा गया साहिल का मोबाइल स्नैचिंग गैंग, जानिए बंगाल से क्या है कनेक्शन

author img

By

Published : May 30, 2023, 10:29 PM IST

गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन एरिया में पिछले दिनों अचानक मोबाइल लूट की वारदात बढ़ गई थी. जिसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए सिविल ड्रेस में पुलिस वालों को अलग-अलग चौक चौराहों पर लगाया गया था.

पकड़ा गया साहिल का मोबाइल स्नैचिंग गैंग
पकड़ा गया साहिल का मोबाइल स्नैचिंग गैंग

पकड़ा गया साहिल का मोबाइल स्नैचिंग गैंग

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस दौरान चार स्नैचरों को पकड़ा है. साहिल इस गैंग का सरगना है, जो अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली और आसपास के इलाकों से अब तक सैकड़ों मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दे चुका है. साहिल ने गैंग की मदद से ज्यादातर लूटे हुए मोबाइल फोन पश्चिम बंगाल भेजे हैं. पुलिस को शक है कि बंगाल भेजे गए मोबाइल का इस्तेमाल किसी आपराधिक गतिविधि में तो नहीं हो रहा है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने साहिल के गैंग को पकड़ा: गाजियाबाद में स्नैचरों को पकड़ने के लिए सिविल ड्रेस में पुलिस वालों को अलग-अलग चौक चौराहों पर लगाया गया था. सोमवार को जब करहेड़ा के पास बाइक सवार लुटेरों ने एक शख्स से मोबाइल लूटा तो सिविल ड्रेस में तैनात हेड कांस्टेबल ने लुटेरों को देख लिया. पुलिस ने उसका पीछा किया, लेकिन वह मौके से भाग निकले.

हालांकि हेड कांस्टेबल जवाहर ने यह सूचना थाने तक पहुंचाई. पुलिस ने जगह-जगह लुटेरों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की. अंतत: मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार होने के बाद पुलिस ने इनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल बरामद की है. जिस पर बैठकर ये लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे. इसके साथ ही हाल फिलहाल में लूटे गए 5 मोबाइल को भी बरामद किया गया.

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह लंबे समय से मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे. पकड़े गए चार आरोपियों में से दो मोबाइल को बेचने का काम करते थे. पकड़े गए आरोपियों में साहिल, अकलीम, सावेज और महबूब शामिल है. इनका सरगना साहिल है.

ये भी पढ़ें: नोएडा: पुलिस ने ड्रग्स फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 200 करोड़ की ड्रग्स के साथ दो अफ्रीकी गिरफ्तार

मोबाइल ट्रेस करने के लिए साइबर सेल अलर्ट: पुलिस को जैसे ही चोरी के मोबाइलों को पश्चिम बंगाल सप्लाई होने की जानकारी मिली. उसके बाद एसीपी भास्कर वर्मा ने साइबर की टीम को तैनात कर पश्चिम बंगाल में बेचे गए मोबाइल को ट्रेस करने के लिए लगा दिया. साथ ही साइबर क्राइम की टीम यह भी पता लगा रही है कि आखिर उन मोबाइलों का इस्तेमाल पश्चिम बंगाल मे कौन लोग और किस जगह कर रहे हैं. सवाल यह है कि लुटे हुए मोबाइल देश विरोधी गतिविधियों में इस्तेमाल तो नहीं हो रहा है. इस पर भी पुलिस अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है.

ये भी पढ़ें: Noida Crime: नोएडा में बदमाशों के हौसले बुलंद, कैब चालक से हथियार के बल पर लूटी कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.