ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा टू की सड़कें गड्ढों में तब्दील, स्थानीय नागरिकों ने दी आंदोलन की चेतावनी

author img

By

Published : Dec 11, 2022, 7:41 PM IST

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा टू की सड़कें बदतर हो चुकी है. यहां की सड़कों की स्थिति बेहद खराब है. यहां पर जगह-जगह गड्ढे हुए पड़े हैं, जिसकी वजह से आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. (Roads of Greater Noida Sector Delta Two turned into potholes)

17175402
17175402

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टरों के विकास के लगातार दावे किए जाते हैं, जबकि स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह विकास सिर्फ हवा हवाई है. सेक्टर में अभी सड़कें विकास की बाट देख रही है. डेल्टा टू सेक्टर में सड़कों की स्थिति बेहद खराब है. यहां पर जगह-जगह गड्ढे हुए पड़े हैं, जिसकी वजह से आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है. (Roads of Greater Noida Sector Delta Two turned into potholes)

सेक्टर डेल्टा टू के आरडब्लूए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर डेल्टा टू की सड़कों की स्थिति बेहद खराब है. सड़कों के हालात यहां बद से बदतर हैं. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हुए पड़े हैं, लेकिन उस पर प्राधिकरण का कोई भी ध्यान नहीं है. कई बार इसकी शिकायत भी हो चुकी है लेकिन उसके बावजूद संज्ञान नहीं लिया गया है.

उन्होंने बताया कि सड़कों पर गड्ढ़े की वजह से आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होती है. गांव से भी बदतर स्थिति सेक्टर की सड़कों की हो रही है. इससे अच्छे तो आज के समय में गांव की सड़क है. सेक्टर की सड़कें कच्ची कॉलोनी से भी बदतर हो रही है.

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा टू की सड़कें बदतर
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा टू की सड़कें बदतर

ये भी पढ़ेंः दिल्ली की भूत वाली गली में 1 रुपये में मिलता है भरपेट खाना

आलोक नागर ने कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं कि शहर और सेक्टर के अंदर सड़कें गड्ढे मुक्त हैं जबकि स्थिति कुछ और ही कहती है. उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी इस समस्या पर ध्यान दें और जल्द से जल्द सड़कों का निर्माण शुरू करें. अगर जल्द से जल्द सड़कों की स्थिति को दुरुस्त नहीं किया गया तो सेक्टर वासी प्राधिकरण के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.