ETV Bharat / state

गाजियाबाद के मदरसे में किशोर के साथ कुकर्म के आरोप में मौलाना गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 31, 2023, 4:46 PM IST

मदरसे में किशोर के साथ कुकर्म का मामला
मदरसे में किशोर के साथ कुकर्म का मामला

गाजियाबाद के एक मदरसे से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक मौलाने पर आरोप है कि वह एक नाबालिअ बच्चे को पढ़ाने के बजाए उसके साथ गलत हरकत करता था. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन में जुट गई है.

मदरसे में किशोर के साथ कुकर्म का मामला

नई दिल्ली/गाजियाबाद: पुलिस ने गाजियाबाद से एक मस्जिद के हाफिज को गिरफ्तार किया है. मस्जिद में आरोपी ने 12 वर्षीय बच्चे के साथ गंदी हरकत को अंजाम दिया था और फरार हो गया था. बच्चे ने अपने परिवार को इस मामले से अवगत कराया था. इसके बाद सोमवार को पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था. इसके ठीक 24 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

नाबालिग बच्चे को बनाया बंधक: मामला गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र की आयसा मस्जिद का है. यहां बहुत सारे बच्चे पढ़ते हैं. पढ़ने के साथ वह सभी यहां रहते भी है. आरोपी ने यहां पर उर्दू की तालीम ले रहे 12 वर्षीय बच्चे के साथ कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया था. इतना ही नहीं बच्चे को डराया, धमकाया यहां तक की बंधक भी बनाया. हालांकि, बच्चा किसी तरह से खुद को आजाद करके अपने पिता तक पहुंच बना पाया था. इसके बाद पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई और सोमवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी.

ये भी पढ़े: नोएडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दबोचे 4 शातिर चोर

मासूम बच्चे पर हाफिज का कहर: ये किशोर छह महीने पहले ही मस्जिद में उर्दू की तालीम लेने आया था और यहीं पर रहकर पढ़ाई कर रहा था. कहा जाता है किसी भी मदरसे या मस्जिद के हाफिज को वहां का हिफाजत करने वाला कहा जाता है, लेकिन इस वारदात ने एक हाफिज और बच्चे के बीच के रिश्ते को कलंकित कर दिया है. वहीं इस मामले पर एसीपी रजनीश उपाध्याय का कहना है कि 24 घंटे से कम वक्त में ही आरोपी हाफिज मामून को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी यूपी के बागपत का रहने वाला है. वर्तमान में वह लोनी में किराए के मकान में रह रहा था.

ये भी पढ़े: दिल्ली में आपसी विवाद में सरेआम फायरिंग, घटना का वीडियो वायरल

ये भी पढ़े: गाजियाबाद: शादी समारोह में बिन बुलाए मेहमानों से सावधान, चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.