ETV Bharat / state

नव वर्ष की पूर्व संध्या के लिए गाजियाबाद में पुलिस ने की खास तैयारी, सड़क पर किया हुड़दंग तो खैर नहीं !

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 31, 2023, 1:56 PM IST

New Year 2024
New Year 2024

Police made special preparations: गाजियाबाद में पुलिस ने इस बार नव वर्ष की पूर्व संध्या के लिए सुरक्षा के सभी इंतजाम कर लिए हैं. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति सड़क पर हुड़दंग करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. गाजियाबाद के डीसीपी सिटी ने इसे लेकर विस्तृत जानकारी दी. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा..

डीसीपी सिटी केजी सिंह ने तैयारियों के बारे में बताया

नई दिल्ली/गाजियाबाद: नव वर्ष की पूर्व संध्या पर गाजियाबाद में बड़े स्तर पर न्यू ईयर पार्टियों का आयोजन होता है. इसे लेकर पुलिस अब अलर्ट मोड पर आ गई है. इस दौरान कई बार यह देखने को मिलता है कि लोग सड़कों पर जश्न मनाते हुए हुड़दंग मचाते हैं. गाजियाबाद पुलिस ने इसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के सभी पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं.

गाजियाबाद के डीसीपी सिटी केजी सिंह के मुताबिक, सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता रखने के लिए कई स्तर की व्यवस्था की गई है. शहर में कई ऐसे पॉइंट्स को चिह्नित किया गया है, जहां पर पुलिस विशेष निगरानी रखेगी. साथ ही यहां बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की चेकिंग की जाएगी और ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से यह भी चेक किया जाएगा कि कोई व्यक्ति कहीं शराब पीकर गाड़ी तो नहीं चला रहा है. नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल नए साल की पूर्व संध्या पर बाजारों में काफी भीड़ देखने को मिलती है. ऐसे में ऐसे बाजारों को चिह्नित कर वहां महिला कॉन्सटेबल की ड्यूटी लगाई गई है. सिटी क्षेत्र में तकरीबन 200 सब इंस्पेक्टर, 500 कॉन्स्टेबल, 100 महिला कॉन्स्टेबल समेत क्यूआरटी टीम तैनात रहेगी. यानी सिटी क्षेत्र में कुल मिलाकर हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.

पूर्व के अनुभवों से सबक लेते हुए पुलिस ने ऐसे स्थानों की फेहरिस्त भी तैयार की है, जहां पर युवा काफी हुड़दंगबाजी करते हैं, या फिर सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए वाहन से स्टंट करते हैं. ऐसे स्थान पर भी पुलिस फोर्स तैनात रहेगी. डीसीपी सिटी ने यह साफ कर दिया है कि यदि कोई भी हुड़दंग करता हुआ नजर आया, या फिर कानून का उल्लंघन करते हुए दिखाई दिया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि नव वर्ष की पूर्व संध्या पर रेस्टोरेन्ट, मॉल एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग इन स्थानों पर पहुंचेंगे, जिससे मुख्य मार्गों पर भीड़भाड़ होने की संभावना रहेगी. गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा ऐसे 19 स्थानों की लिस्ट जारी की गई है, जिनमें ये जगह शामिल हैं-

  1. पैसिफिक मॉल, महाराजपुर
  2. शॉप्रिक्स मॉल, वैशाली
  3. हैबीटेट सेन्टर, इंदिरापुरम
  4. जयपुरिया मॉल, इंदिरापुरम
  5. होटल रेडीसन ब्लू, यूपी गेट
  6. करहेड़ा कट के आस पास स्थित रेस्टोरेन्ट
  7. सिल्वर सिटी मॉल, लाल कुआं
  8. गौर मॉल, आरडीसी
  9. वीवीआईपी मॉल, राजनगर एक्सटेन्शन
  10. हवा हवाई रेस्टोरेन्ट, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे
  11. महागुन मॉल, वैशाली
  12. आदित्य मॉल, इन्द्रापुरम
  13. शिप्रा मॉल, इंदिरापुरम
  14. होटल कन्ट्री-इन, लिंक रोड
  15. जीएनबी मॉल, राज नगर एक्सटेंशन
  16. दिल्ली 6 मॉल, राज नगर एक्सटेंशन

यह भी पढ़ें-नोएडा- ग्रेटर नोएडा में 31 दिसंबर से 1 जनवरी 2024 तक धारा 144 लागू, ड्रोन उड़ाने पर भी रोक

यह भी पढ़ें-राजधानी के कारोबार में पिछले साल की तुलना में 18 फीसदी का इजाफा, G-20 समिट से मिला फायदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.