ETV Bharat / state

Unsafe Delhi: पुलिस की गिरफ्त में तीन आरोपी, कैफे के बिल को लेकर हंगामे के बाद युवक के साथ की थी बर्बरता

author img

By

Published : Aug 3, 2023, 9:10 PM IST

दिल्ली के कैफे में बिल को लेकर विवाद होने के बाद कैफे के कर्मचारियों ने युवक का अपहरण कर लिया था. अपहरण कर युवक से पैसे और मोबाइल लूटने के अलावा युवक का शारीरिक शोषण भी किया. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

dfgdf
ads

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके के एक कैफे में बिल को लेकर हुए विवाद मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला 27 जुलाई का है जब एक कपल एक कैफे में ड्रिंक करने गया. वहां बिल को लेकर हुई कहासुनी के बाद कैफे के वेटर्स ने उनलोगों के साथ दरिंदगी भरी हरकत की.

क्या था मामला

शिकायतकर्ता ने अपने बयान में बताया कि वह प्रेमिका के साथ विकास मार्ग पर एक कैफे में गया था. उन्होंने वहां शराब का ऑर्डर दिया, जिसके बाद वेटर ने उनको 2600 रुपये का बिल दिया. इन लोगों ने बिल पर आपत्ति जताई तब वेटर बहस करने लगे. तीखी बहस के दौरान कैफे के कर्मचारियों ने उसे गाली देना और पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद वो लोग जबरदस्ती उसे कार में ले गए. मेरठ की ओर कार ले जाते समय उसकी पिटाई की. गंगनहर पहुंचने के बाद आरोपी का उन लोगों ने शारीरिक शोषण किया.

आरोपियों ने 8,000 रुपए, कार की चाबी और मोबाइल भी लूट लिए. शोषण के दौरान एक वीडियो बनाया और वीडियो को हटाने के लिए 50,000 रुपए की मांग की. पीड़ित को घायल अवस्था में विवेक विहार स्थित विवेकानंद महिला कॉलेज के पास छोड़ गए जहां से परिजनों ने उसे डॉ. हेडगेवार अस्पताल में भर्ती कराया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के लालबाग में 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस कर रही है जांच

पूर्वी दिल्ली जिला की डीसीपी अमृथा गुगुलोथ ने बताया कि 28 जुलाई को डॉ. हेड गवार अस्पताल में गंभीर रूप से घायल युवक के एडमिट कराए जाने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही प्रीत विहार थाना की पुलिस टीम अस्पताल पहुंची. 29 जुलाई को पीड़ित के बयान देने के बाद डीसीपी ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: Unsafe Delhi: स्कूल में नर्सरी की छात्रा से सफाई कर्मी करता था दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.