ETV Bharat / state

एमओयू करने वाले निवेशकों के साथ अधिकारियों ने की बैठक, निवेशकों की जरूरत को पूरा करने का दिया आश्वासन

author img

By

Published : Mar 14, 2023, 4:21 PM IST

नोएडा में निवेश के लिए अधिकारियों ने कवायद शुरू कर दी है. इसी कड़ी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हुए MOU के निवेशकों के साथ बैठक की और उनकी जरूरतों को पूरा करने का आश्वासन दिया.

dfd
df

नई दिल्ली/नोएडाः ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आनंद वर्धन ने मंगलवार को ग्रेटर नोएडा में निवेश के इच्छुक निवेशकों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान किए गए एमओयू को अब निवेश में कन्वर्ट करने का मशवरा दिया. एसीईओ ने निवेशकों को प्राधिकरण की तरफ से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने हाल में प्राधिकरण के सभी विभागों की तरफ से किए गए एमओयू की समीक्षा की. साथ ही सीईओ ने ग्रेटर नोएडा में निवेश करने के लिए एमओयू करने वाले निवेशकों के साथ बैठक कर उनकी जरूरतों को समझकर उन्हें जमीन उपलब्ध कराने में हर संभव सहयोग करने को कहा है.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के निर्देश पर प्राधिकरण के एसीईओ आनंद वर्धन और ओएसडी संतोष कुमार ने करीब 9000 करोड़ के एमओयू करने वाले निवेशकों के साथ बैठक की. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में आयोजित बैठक में कुंज बिहारी इंफ्राकॉन, फ्लोरल रियलकॉन, फेस्टिडियस बिल्डमार्ट, प्रो इंफ्रारील, दवादुनिया हेल्थ केयर, पीकेएस बिल्डमार्ट, क्लोवर प्रॉपबिल्ड, निराला एस्पायर गोल्ड होम एंड सेल, इंफ्राटेक लक्ष्मी टाउन प्लानर, अपेक्स हाइट, एम्बियस प्राइवेट लिमिटेड और गोदरेज प्रॉपर्टी आदि कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए.

यह भी पढ़ेंः Traffic Pressure in Noida: आश्रम फ्लाईओवर खुलने से नोएडा में ट्रैफिक का दबाव हुआ कम

बैठक में प्रतिनिधियों की तरफ से कुछ सुझाव दिए गए. जिन पर प्राधिकरण के सीईओ की तरफ से विचार विमर्श करने का आश्वासन दिया गया. प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि जल्द शीर्ष अधिकारियों से वार्ता कर दिए गए सुझाव के संबंध में कंपनियों के प्रतिनिधियों को अवगत करा दिया जाएगा और जल्द एमओयू साइन किए गए निवेश को जमीन पर लाया जाएगा. इस निवेश के आने से ग्रेटर नोएडा में निवेश बढ़ेगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

यह भी पढ़ेंः शिक्षा मंत्री आतिशी से मिला दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल, DU कुलपति पर लगाया ये आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.