ETV Bharat / state

नोएडाः पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने 'नन्हे परिंदे' के बच्चों को प्रमाण पत्र और पुस्तकें सौंपी

author img

By

Published : Dec 21, 2022, 7:49 PM IST

नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा पुलिस आयुक्त कार्यालय में नन्हे परिंदे के अंतर्गत वैकल्पिक शिक्षा से औपचारिक शिक्षा में प्रवेश पाने वाले बच्चों को ओपन बेसिक एजुकेशन प्रमाण पत्र और किताबें दी गईं. नन्हें परिंदे के तहत ट्रैफिक सिग्नल, पर्यटन स्थल, मार्केट में घूमने वाले, मजदूरी करने वाले बच्चों को मोबाइल वैन के माध्यम शिक्षा से जोड़ा जाता है. (Books given to children under Nanhe Parinde in Noida)

17272630
17272630

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने नन्हें परिंदे के बच्चों से बातचीत की.

नई दिल्ली/नोएडाः कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर पुलिस, एचसीएल फाउंडेशन और चेतना संस्था द्वारा संयुक्त रूप से अप्रैल 2020 में नन्हे परिंदे नाम से एक अनूठी पहल शुरू की गई, जिसका उद्देश्य शिक्षा से वंचित बच्चों को एक ऐसा सुरक्षित स्थान प्रदान करना है, जहां उन्हें वैकल्पिक शिक्षा प्रदान करते हुए औपचारिक शिक्षा प्रणाली से जोड़ा जा सके. आज पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा पुलिस आयुक्त कार्यालय में नन्हे परिंदे के अंतर्गत वैकल्पिक शिक्षा से औपचारिक शिक्षा में प्रवेश पाने वाले बच्चों को ओपन बेसिक एजुकेशन प्रमाण पत्र और किताबें दी गईं. (Books given to children under Nanhe Parinde in Noida)

पुलिस कमिश्नर ने बच्चों को प्रमाण पत्र भी दिए.
पुलिस कमिश्नर ने बच्चों को प्रमाण पत्र भी दिए.

नन्हें परिंदे के तहत ट्रैफिक सिग्नल, पर्यटन स्थल, मार्केट में घूमने वाले, मजदूरी करने वाले बच्चों को मोबाइल वैन के माध्यम शिक्षा से जोड़ा जा रहा है, जिसमें बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के साथ खेलकूद, पौस्टिक आहार और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराया जाता है. बुधवार को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 में नन्हे परिंदे के अंतर्गत वैकल्पिक शिक्षा से औपचारिक शिक्षा में प्रवेश पाने वाले बच्चों को ओपन बेसिक एजुकेशन प्रमाण पत्र वितरित किए और उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए किताबें भी दी गई.

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह बच्चों से बातचीत की और उन्हें प्रोत्साहित भी की.
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह बच्चों से बातचीत की और उन्हें प्रोत्साहित भी की.

एचसीएल फाउंडेशन और चेतना संस्था के साथ मिलकर अगले तीन वर्षों के लिए इस मुहिम को बढ़ाया गया, जिसमें गौतमबुद्ध नगर पुलिस द्वारा हर तरीके से एचसीएल फाउंडेशन और चेतना संस्था का सहयोग किया जाएगा. इसमें दुर्बल वर्ग के बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के साथ ही सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि इन बच्चों को गलत दिशा में भटकने से बचाने और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने एवं राष्ट्र निर्माण के एजेंडे में योगदान करने के लिए और अधिक सशक्त बनाया जा सके.

2073 बच्चे नन्हें परिंदे से अब तक हुए लाभान्वितः नोएडा पुलिस, एचसीएल फाउंडेशन के साथ ही चेतना संस्था की संयुक्त पहल के कारण अब तक 2073 बच्चे इस मुहिम से जुड़ चुके हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए मीडिया सेल की तरफ से बताया गया कि 2022 में 61 बच्चों द्वारा एनआईओएस बोर्ड से पास होने के उपरांत सर्टिफिकेट वितरित किए गए. आगामी वर्ष हेतु अब तक 109 बच्चों का एडमिशन हो चुका है.

वर्तमान में 4 संचालित मोबाइल वैन द्वारा बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाती है, जो विभिन्न स्थानों पर जाकर वहां आसपास रहने वाले बच्चों को शिक्षा प्रदान करती है. बच्चों को परामर्श और उचित मार्गदर्शन की मदद से नियमित स्वास्थ्य जांच, आत्मरक्षा प्रशिक्षण के साथ-साथ समाज और पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः ईडी के तथ्यों को लेकर जवाब दें केजरीवाल, आबकारी नीति से हुआ 2873 करोड़ का भ्रष्टाचार :बीजेपी

पुलिस कमिश्नर से मिलकर बच्चों द्वारा उन्हें खुद की बनाई पेंटिंग उपहार स्वरूप दी गई, जिसकी पुलिस कमिश्नर द्वारा सहराना की गई. इसके बाद सभी बच्चों को खाने के पैकेट वितरित किए गए. इस मौके पर चेतना संस्था के डायरेक्टर संजय गुप्ता, एचसीएल फाउंडेशन की वाइस प्रेसिडेंट डॉ. निधि पुंडीर और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.