ETV Bharat / state

नोएडा पुलिस ने दो शातिर गांजा तस्कर को दबोचा

author img

By

Published : Jan 7, 2023, 7:10 AM IST

नोएडा पुलिस ने दो शातिर गांजा तस्कर को दबोचा
नोएडा पुलिस ने दो शातिर गांजा तस्कर को दबोचा

दिल्ली एनसीआर में आजकल नशीले पदार्थों की बिक्री काफी जोरों पर है. आए दिन पुलिस नशीले पदार्थों को नोएडा पुलिस ने ऐसे ही दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो नशीले पदार्थों की तस्करी करते हैं. पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 5 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया है.

नई दिल्ली/नोएडा: ऑटो में नशीला पदार्थ रखकर एनसीआर में सप्लाई करने का कारोबार करने वाले 2 तस्करों को नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के सेक्टर 37 के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब 72000 रुपये का गांजा बरामद किया है, जो इनके द्वारा सप्लाई करने के लिए कहीं ले जाने का काम किया जा रहा था. शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि इन लोगों द्वारा पकड़े गए गांजे के संबंध में बताया गया कि सामान सवारी का है, पर पुलिस ने जब गहनता से पूछताछ की तब सामने आया कि अवैध रूप से रखा गया गाजा किसी सवारी का नहीं बल्कि ऑटो चलाने वाले और उसके साथी का है. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया.

एनसीआर में गांजा सप्लाई करने वाले गिरफ्तार

थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस ने नशीले पदार्थ की एनसीआर में तस्करी करने वाले 2 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से गांजा और तस्करी में प्रयुक्त ऑटो बरामद हुआ है. तस्करी करने वाले 2 अभियुक्त अकलेश कुमार, पुत्र राजेन्द्र भगत, निवासी थाना जहॉगीपुरी, दिल्ली और अनुज कुमार, पुत्र प्रमोद कुमार, निवासी ग्राम सर्फाबाद, थाना सेक्टर-113, नोएडा को दादरी फ्लाई ओवर के नीचे कालिन्दी कुंज रोड सेक्टर-37 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें: अंबेडकर नगर पुलिस ने लूट के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक लाख 80 हजार रुपये की नकदी व एक मोटरसाइकिल बरामद

नोएडा एनसीआर क्षेत्र में गांजे की तस्करी ऑटो से करने वालों की गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक राजीव बालियान ने बताया कि इनके द्वारा ऑटो में रखकर गांजे की सप्लाई की जाती थी और पूछताछ में इन लोगों द्वारा सामान के संबंध में सवारी का होना बताया गया था. अभियुक्तों के कब्जे से 5 किलो 900 ग्राम गांजा और तस्करी में प्रयुक्त ऑटो जो सीजशुदा अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट बरामद हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.