ETV Bharat / state

नोएडा में स्कूटी पर सवार होकर मोबाइल लूटने वाला पुलिस मुठभेड़ में घायल

author img

By

Published : Nov 15, 2022, 1:13 PM IST

नोएडा में स्कूटी पर सवार होकर मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 3 मोबाइल, एक स्कूटी DL5S BE 5776, एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में स्कूटी पर सवार होकर राह चलते लोगों के (mobile robber arrested in encounter) साथ मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर बदमाश को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी नोएडा के थाना फेस 1 क्षेत्र में मोबाइल लूटने का काम करता था.

पुलिस को नोएडा में चोरी की घटना की सूचना मिली, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की और उसे सेक्टर 1 के पास रोकने का प्रयास किया. स्कूटी पर सवार आरोपी ने पुलिस पर असलहे से फायर करते हुए मौके से फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने सेक्टर 15a के पास घेरा लगाया और जवाबी कार्रवाई की, जिसमें स्कूटी पर सवार आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर जमीन पर गिर गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. शुरुआती जांच में आरोपी के पास से लुटा हुआ मोबाइल, स्कूटी, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है.

पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एसीपी नोएडा सुशील कुमार गंगा प्रसाद ने बताया कि घायल बदमाश शातिर किस्म का है और इसके द्वारा सुनसान स्थान पर मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने का काम किया जाता है. अभियुक्त के ऊपर दिल्ली एनसीआर में लगभग एक दर्जन मुकदमे पंजीकृत है. इसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी के बारे में पता लगाया जा रहा है.

नोएडा में लूट की घटना

ये भी पढ़ें: श्रद्धा के दोस्त ने बताई दर्दनाक रिश्ते की कहानी, वह छोड़ना चाहती थी लेकिन...


बदमाश की पहचान उस्मान उर्फ पुंटा पुत्र हबीब निवासी त्रिलोकपुरी के रुप में हुई है. पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 3 मोबाइल, एक स्कूटी DL5S BE 5776, एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.