ETV Bharat / state

नाबालिग से छेड़छाड़ और रेप का प्रयास करने वाला वांछित आरोपी गिरफ्तार, दो महीने से चल रहा था फरार

author img

By

Published : May 1, 2023, 6:46 AM IST

नोएडा के थाना सेक्टर 113 पुलिस ने एक नाबालिग से रेप की कोशिश के आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ इसी साल फरवरी में मुकदमा दर्ज कराया गया था. आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के जिला मालदा निवासी गोविंदो के तौर पर हुई है. कोर्ट ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 113 पुलिस ने एक 7 साल की नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ और रेप करने के प्रयास में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ फरवरी 2023 में पीड़िता की मां द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लगातार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही थी, लेकिन आरोपी फरार चल रहा था. जिसे रविवार को थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर 76 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया और उसे 14 दिन के रिमांड पर जेल भेज दिया गया.

आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा जिला निवासी गोविन्दो के तौर पर हुई है, जिसे सेक्टर 76 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया. आरोपी गिरफ्तारी से पहले मेट्रो ट्रेन की मदद से कहीं भागने की फिराक में था. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली और उसने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गये आरोपी के अपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटाने में पुलिस जुटी हुई है. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी थाना क्षेत्र के सरफाबाद गांव में किराए के मकान में रह रहा था.

ये भी पढ़ेंः Delhi Crime: आरोपियों के डर से नाबालिग ने स्कूल जाना छोड़ा, जानिए क्या है पूरा मामला

एडिशनल डीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस द्वारा दिनांक 28 फरवरी 2023 को पीड़िता ने थाना सेक्टर 113 नोएडा पर सूचना दी कि उनके पडोस में रहने वाले आरोपी गोविन्दो ने 7 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने का प्रयास किया. पीड़िता की सूचना के आधार पर थाना सेक्टर 113 नोएडा पर धारा 354 आईपीसी, 9/10 पोक्सो अधिनियम के तहत नामजद मुकदमा पंजीकृत किया गया, जिसे लंबे समय के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ेंः Punjab gas leak : लुधियाना में गैस लीक होने से दो बच्चों समेत 11 की मौत, रेस्क्यू टीम मौजूद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.