ETV Bharat / state

Noida Crime: शख्स पर पिटबुल को छोड़ने वाले आरोपियों को फेज 2 कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 10, 2023, 9:12 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

नोएडा के थाना फेज 2 पुलिस ने शुक्रवार को दो मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पहले मामले में पुलिस ने मारपीट के दौरान सामने वाले पर पिटबुल कुत्ते को छोड़ने के आरोपी को धर दबोचा. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था और शुक्रवार को उसकी गिरफ्तारी की गई है. दूसरे मामले में पुलिस ने एक झपटमार को गिरफ्तार किया है. Noida Crime

नई दिल्ली/नोएडा: फेज-2 कोतवाली पुलिस ने मारपीट के बाद शख्स को कुत्ते से कटवाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपितों की पहचान याकूबपुर के हरेंद्र भाटी, दीपक, आशीष, सुधीर के रूप में हुई है. इलाहाबास गांव के रहने वाले पंडित चुन्नी लाल शर्मा का कहना है कि उनका पुत्र मोहित शर्मा, पोता तुषार शर्मा और भाई कमल शर्मा मंगलवार रात इलाहाबास से याकूबपुर गांव जा रहे थे. कुछ दिन पहले नोएडा प्राधिकरण ने याकूबपुर गांव की सड़कें बनवाई थीं.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: महिला वकील के साथ ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को दिल्ली पुलिस ने दबोचा

कुछ ग्रामीणों ने गांव की आने जाने वाली सड़क को बांस-बल्ली से बंद कर रखा है. इस रास्ते का इस्तेमाल करने पर गांव के चार लोगों ने उन पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया. इससे भी जब उनका मन नहीं भरा तो आरोपियों ने उन पर पिटबुल नस्ल का अपना पालतू कुत्ता छोड़ दिया. कुत्ते ने उन पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया. कुत्ते से बचने के लिए पीड़ितों ने आवाज लगाई. उनके ताऊ लच्छुराम शर्मा पहुंचे और उनको किसी तरह आरोपितों और कुत्ते से बचाया.


मोबाइल झपटमार गिरफ्तार

नोएडा फेज 2 कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को झपट्टा मारकर मोबाइल फोन छीनने वाले एक आरोपित को मदरसन कंपनी के पीछे के रास्ते के पास से गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से दो मोबाइल बरामद किया गया है. आरोपी की पहचान पूर्णिया बिहार के विवेक गुप्ता के रूप में हुई है. आरोपी के खिलाफ ईकोटेक-3 कोतवाली में दो मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस अन्य अपराधी के इतिहास की जानकारी करने में जुटी है.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad Crime: सस्ते आईफोन का झांसा दिखाकर इंस्टाग्राम पर हो रही थी ठगी, पुलिस ने 5 जालसाजों को दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.