ETV Bharat / state

खेलों को बढ़ावा देने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने की एजेंसी की नियुक्ति

खेलों को बढ़ावा देने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने एक एजेंसी को नियुक्त किया है. एजेंसी ने नोएडा के चिह्नित किए गए कुछ विशेष स्थानों पर सर्वे करने का काम शुरू कर दिया है. नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ऋतु महेश्वरी ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस परियोजना में करीब 30 फीसदी हिस्सा आवासीय और व्यवसायिक क्षेत्र में रहेंगे. वहीं 70 प्रतिशत हिस्से में खेल सुविधाएं विकसित की जाएंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 6:51 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा मे स्पोर्ट्स सिटी परियोजना पर तेजी से काम शुरू हो गया है. खेलों को बढ़ावा देने के लिए एक एजेंसी की नियुक्ति की गई है. एजेंसी ने सर्वे का काम शुरू कर दिया है. एक माह में स्पोर्ट सिटी को लेकर रोड मैप तैयार होगा. नोएडा के सेक्टर 78, 79, 101, 150 और 152 में जमीन अलॉट की गई थी. स्पोर्ट सिटी परियोजना के 30 फिसदी हिस्से में आवासीय के अलावा वाणिज्यिक और 70 फिसदी हिस्से में खेल सुविधाएं विकसित की जाएंगी. इस परियोजना में 35000 फ्लैट्स बने हैं, जिनमें से 15 हजार बिक चुके हैं.

खेलों को बढ़ावा देने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने एक एजेंसी को नियुक्त किया है. एजेंसी ने नोएडा के चिह्नित किए गए कुछ विशेष स्थानों पर सर्वे करने का काम शुरू कर दिया है. नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ऋतु महेश्वरी ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस परियोजना में करीब 30 फीसदी हिस्सा आवासीय और व्यवसायिक क्षेत्र में रहेंगे. वहीं, 70 प्रतिशत हिस्से में खेल सुविधाएं विकसित की जाएंगी.

यह भी पढ़ेंः Indian - American Honored : चिकित्सा क्षेत्र में भारतीय-अमेरिकी एसोसिएट प्रोफेसर सम्मानित

नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि एक माह के अंदर स्पोर्ट्स सिटी को लेकर एजेंसी द्वारा सर्वे कर रोडमैप तैयार कर लिया जाएगा. जिन 5 सेक्टरों को चिह्नित किया गया है, उन पर काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि नोएडा में जिस तरह से तमाम चीजों को बढ़ावा दिया जा रहा है, उसी तरह से स्पोर्ट्स को लेकर नोएडा प्राधिकरण पूरी तरह से गंभीर है. इसे और तेजी से बढ़ावा दिया जाएगा ताकि युवाओं को उसका लाभ मिल सके.

यह भी पढ़ेंः LayOffs News 2023 : अब तक छंटनी से बच रही ये कंपनी कर्मचारियों को फिर से आवेदन करने को बोला

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा मे स्पोर्ट्स सिटी परियोजना पर तेजी से काम शुरू हो गया है. खेलों को बढ़ावा देने के लिए एक एजेंसी की नियुक्ति की गई है. एजेंसी ने सर्वे का काम शुरू कर दिया है. एक माह में स्पोर्ट सिटी को लेकर रोड मैप तैयार होगा. नोएडा के सेक्टर 78, 79, 101, 150 और 152 में जमीन अलॉट की गई थी. स्पोर्ट सिटी परियोजना के 30 फिसदी हिस्से में आवासीय के अलावा वाणिज्यिक और 70 फिसदी हिस्से में खेल सुविधाएं विकसित की जाएंगी. इस परियोजना में 35000 फ्लैट्स बने हैं, जिनमें से 15 हजार बिक चुके हैं.

खेलों को बढ़ावा देने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने एक एजेंसी को नियुक्त किया है. एजेंसी ने नोएडा के चिह्नित किए गए कुछ विशेष स्थानों पर सर्वे करने का काम शुरू कर दिया है. नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ऋतु महेश्वरी ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस परियोजना में करीब 30 फीसदी हिस्सा आवासीय और व्यवसायिक क्षेत्र में रहेंगे. वहीं, 70 प्रतिशत हिस्से में खेल सुविधाएं विकसित की जाएंगी.

यह भी पढ़ेंः Indian - American Honored : चिकित्सा क्षेत्र में भारतीय-अमेरिकी एसोसिएट प्रोफेसर सम्मानित

नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि एक माह के अंदर स्पोर्ट्स सिटी को लेकर एजेंसी द्वारा सर्वे कर रोडमैप तैयार कर लिया जाएगा. जिन 5 सेक्टरों को चिह्नित किया गया है, उन पर काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि नोएडा में जिस तरह से तमाम चीजों को बढ़ावा दिया जा रहा है, उसी तरह से स्पोर्ट्स को लेकर नोएडा प्राधिकरण पूरी तरह से गंभीर है. इसे और तेजी से बढ़ावा दिया जाएगा ताकि युवाओं को उसका लाभ मिल सके.

यह भी पढ़ेंः LayOffs News 2023 : अब तक छंटनी से बच रही ये कंपनी कर्मचारियों को फिर से आवेदन करने को बोला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.