ETV Bharat / state

Minor Girl Shot in Delhi: पड़ोसी दोस्त ने नाबालिग लड़की को मारी गोली, आरोपी की तलाश में पुलिस

author img

By

Published : Mar 7, 2023, 6:58 AM IST

दिल्ली में आपराधिक घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में नंद नगरी में एक नाबालिग लड़की को पड़ोसी ने गोली मार दी है. पीड़ित लड़की को गंभीर हालत में जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. लड़की को गोली क्यों मारी गई हैं, ये अभी साफ नहीं हो पाया है.

delhi crime
दिल्ली अपराध समाचार

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में पड़ोसी युवक ने नाबालिग लड़की को गोली मार दी है. इसके बाद युवक घटनास्थल से फरार हो गया है. नाबालिग को घायल हालत में जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

उत्तर पूर्वी जिला पुलिस के आला अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात करीब 8:27 बजे नंद नगरी थाना में गोलीबारी की घटना के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. इस सूचना के बाद थाना के एसएचओ पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और पाया कि 16 साल की एक नाबालिग लड़की पर उसके पड़ोस में रहने वाले दोस्त कासिम ने गोली चला दी थी. वहीं, पीड़िता को उसके परिवार के सदस्यों ने जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां लड़की की हालत स्थिर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें : Sisodia and Jain in Tihar: मसाज लेकर चर्चा में आए थे सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया ने मांगा मेडिटेशन सेल और गीता

अपराधी का पता लगाने और पकड़ने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. साथ ही घटना वाले क्षेत्र में पर्याप्त कर्मचारियों को तैनात किया गया है. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि आरोपी युवक ने लड़की को किस वजह से गोली मारी है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही साफ हो पाएगा कि उसने लड़की को गोली क्यों मारी है.

ये भी पढ़ें : Umesh Pal Murder: पहली गोली मारने वाला विजय उर्फ उस्मान एनकाउंटर में ढेर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.