ETV Bharat / state

Sisodia and Jain in Tihar: मसाज लेकर चर्चा में आए थे सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया ने मांगा मेडिटेशन सेल और गीता

author img

By

Published : Mar 6, 2023, 6:14 PM IST

Updated : Mar 6, 2023, 7:21 PM IST

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल भेज दिया गया. वहां पहले से दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन बंद हैं. दोनों को अलग-अलग जेल नंबर में रखा गया है, लेकिन दोनों के बीच की दूरी महज 300 मीटर रहनेवाली है. हालांकि, इसके बावजूद दोनों की मुलाकात संभव नहीं है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार के दो-दो पूर्व मंत्री तिहाड़ जेल पहुंच चुके हैं. इस तरह दोनों पूर्व मंत्रियों की होली इस साल तिहाड़ में ही मनेगी. पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को जेल नंबर 1 में रखा गया है. वहीं पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन जेल नंबर 7 के वार्ड नंबर 5 में रह रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, दोनों मंत्रियों के बीच महज 300 मीटर की दूरी होगी. बता दें, सिसोदिया को शराब घोटाला मामले में जांच के क्रम में जेल पहुंचे हैं, वहीं सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल पहुंचे हैं.

सिसोदिया को जैसे ही राउज एवेन्यू कोर्ट ने 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला किया, वैसे ही उन्होंने अपनी कुछ मांग भी रख दी. उन्होंने कहा कि उन्हें मेडिटेशन सेंटर में रखा जाए, न कि सामान्य कमरे में. इसके साथ ही गीता, चश्मा, डायरी और पेन भी उपलब्ध कराया जाए. सिसोदिया का कहना था कि वह जेल में विपश्यना करेंगे. उन्होंने मांग की है कि उन्हें घर का खाना ही उपलब्ध कराया जाए, क्योंकि उनकी सेहत अच्छी नहीं रहती.

मसाज लेकर चर्चा में आए थे जैनः सत्येंद्र जैन भी जेल में सुख-सुविधाओं का आनंद ले चुके हैं. दिल्ली नगर निगम चुनाव के दौरान जेल के बैरक से कई वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्हें मसाज लेते और अच्छे-अच्छे पकवान का आनंद लेते देखा गया था. विवाद बढ़ने के बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक जांच कमेटी गठित की. कमेटी ने इन आरोपों को सही पाया और बाद में उनकी सारी सुविधाएं वापस ले ली गई. बता दें, इसके पीछे भी आप ने उनकी खराब सेहत का हवाला दिया था.

बता दें, दोनों पूर्व मंत्रियों के बीच की दूरी भले ही 300 मीटर की हो, लेकिन मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की मुलाकात जेल में रहते हुए संभव नहीं. तिहाड़ जेल के पूर्व पीआरओ सुनील गुप्ता का कहना है कि तिहाड़ जेल नंबर एक में अलग-अलग तरह के कैदी रखे जाते हैं. साथ ही इस जेल को वीआईपी जेल भी कहा जाता है. शायद इसी वजह से मनीष सिसोदिया को इस जेल में रखा गया है. हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि जिस तरह से जेल नंबर 7 में फाइनेंसियल क्राइम के लिए सत्येंद्र जैन को रखा गया है, उस जेल में भी मनीष सिसोदिया को रखा जा सकता था, लेकिन इन दोनों की मुलाकात न हो, इसलिए अलग-अलग रखा गया है.

ये भी पढे़ंः Delhi liquor Scam: जेल में मनेगी सिसोदिया की होली, 20 मार्च तक के लिए भेजे गए तिहाड़ जेल

उन्होंने यह भी बताया कि जेल में रहते हुए दोनों की किसी भी सूरत में मुलाकात नहीं हो सकती है. साथ ही उन्होंने यह भी संभावना जताई जेल नंबर एक में सिसोदिया को रखने के पीछे की वजह यह है कि शायद उनसे मिलने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी आ सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ मनीष सिसोदिया के न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जेल गांधी और नेहरू भी गए थे और जेल से निकले तो एक नई कृति सामने आई. कहीं ना कहीं मनीष सिसोदिया जैसे व्यक्ति जेल गए हैं तो जब वे जेल से बाहर आएंगे तो निखरकर आएंगे.

ये भी पढ़ेंः Maharashtra News: लोकसभा और विधानसभा चुनावों में हम महाविकास अघाड़ी बनकर लड़ेंगे- शरद पवार

Last Updated :Mar 6, 2023, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.