ETV Bharat / state

लॉयड कॉलेज में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन थ्रू इंटेलीजेंट कंप्यूटिंग सिस्टम एंड मेथड्स विषय पर राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस

author img

By

Published : Jan 13, 2023, 10:44 PM IST

कॉन्फ्रेंस की शुरुआत करते हुए लॉयड समूह के प्रेसिडेंट मनोहर थहरानी ने कहा कि आज तकनीक के बिना जीवन सरल नहीं है, आज हम अपने आसपास तकनीकी वस्तुओं से घिरे हुए हैं, जो सही इस्तेमाल से हमारे दैनिक जीवन को सुगम बनाता है. कॉन्फ्रेंस में आए अतिथियों का स्वागत डायरेक्टर डॉ राजीव अग्रवाल ने किया. उन्होंने बताया कि लॉयड कॉलेज, आईआईटी मद्रास के साथ मिलकर आने वाले समय में अपने कॉलेज में तकनीक में नए प्रयोगों को बढ़ावा देगा

नॉलेज पार्क स्थित लॉयड इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन
नॉलेज पार्क स्थित लॉयड इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित लॉयड इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन थ्रू इंटेलीजेंट कंप्यूटिंग सिस्टम एंड मेथड्स विषयक कॉन्फ्रेंस में तकनीक के माध्यम से हो रहे आधुनिक बदलाव पर विस्तार से चर्चा हुई. इस दौरान दैनिक जीवन में बढ़ती डिजिटलाइजेशन पर भी चर्चा हुई और बताया गया कि किस प्रकार से हम डिजिटल उत्पादों से घिरे हुए हैं.

कॉन्फ्रेंस का शुरुआत करते हुए लॉयड समूह के प्रेसिडेंट मनोहर थहरानी ने कहा कि आज तकनीक के बिना जीवन सरल नहीं है, आज हम अपने आसपास तकनीकी वस्तुओं से घिरे हुए हैं, जो सही इस्तेमाल से हमारे दैनिक जीवन को सुगम बनाता है. कॉन्फ्रेंस में आए अतिथियों का स्वागत डायरेक्टर डॉ राजीव अग्रवाल ने किया. उन्होंने बताया कि लॉयड कॉलेज, आईआईटी मद्रास के साथ मिलकर आने वाले समय में अपने कॉलेज में तकनीक में नए प्रयोगों को बढ़ावा देगा. हम अपने छात्रों को वर्तमान समय की चुनौतियों पर नए सुझाव के लिए प्रेरित करेंगे. राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि के रूप में आए रितेश अग्रवाल एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट बिरला सोफ्ट ने बताया कि आज औद्योगिक जगत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, आईओटी जैसे तकनीकों के माध्यम से तेजी से विकास हो रहा है, जिसमें मुख्य रूप से शैक्षणिक जगत से आने वाले शोध पत्रों द्वारा हमें अहम जानकारियां मिलती हैं.

ये भी पढ़े: नए कलेवर में दिखेगा दिल्ली हाट, आईएनए के प्रस्तावित मॉडिफिकेशन डिजाइन को दिल्ली सरकार ने दी मंजूरी

गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ विश्वास त्रिपाठी ने बताया कि आज स्वास्थ्य क्षेत्र में तकनीक के माध्यम से कई लाइलाज बीमारियों का इलाज उचित तरीके से किया जा रहा है. आज सूक्ष्म स्तर पर जाकर हम शारीरिक बीमारियों को जांच कर सकते हैं, यह भी तकनीक के माध्यम से ही संभव है.

विशिष्ट अतिथि डायरेक्टर जनरल एमिटी यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा कैंपस डॉक्टर अजय राणा ने भी कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि आज हम सभी को सकारात्मक तरीके से बदलाव को स्वीकार करना होगा और छात्रों, युवाओं को तकनीक के सहारे ही मौजूद चुनौतियों का हल ढूंढना होगा. नेशनल कॉन्फ्रेंस के सचिव डॉ अरुण प्रताप श्रीवास्तव ने बताया कि 21वीं सदी तकनीकी सदी है और आज इस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हम लोग 56 पेपर प्रस्तुत करेंगे. उम्मीद है इससे समाज और राष्ट्र में व्याप्त चुनौतियों का हल ढूंढने में मदद मिलेगी.

इस अवसर पर डीन एकेडमिक डॉक्टर एलन राव, डॉक्टर काकोली राव, डॉक्टर हर्षिता टुली, डॉ मनीष सारस्वत, रवि कालरा, इरफान खान, सफदर अली, कृपा अंशु तिवारी, रोहित कुमार, डॉ विक्रम सिंह सहित सैकड़ों छात्र और शिक्षक मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें: नए कलेवर में दिखेगा दिल्ली हाट, आईएनए के प्रस्तावित मॉडिफिकेशन डिजाइन को दिल्ली सरकार ने दी मंजूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.