ETV Bharat / state

Ghaziabad crime: बुजुर्ग महिला से कुंडल छीनकर भागा बदमाश, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

author img

By

Published : Jun 3, 2023, 10:00 AM IST

गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हैं. आए दिन बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं. यहां की डीएलएफ कॉलोनी में एक बुजुर्ग महिला से बदमाश उनका कुंडल छीनकर भाग गया, घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

बुजुर्ग महिला से कुंडल छीनकर भागा बदमाश
बुजुर्ग महिला से कुंडल छीनकर भागा बदमाश

बुजुर्ग महिला से कुंडल छीनकर भागा बदमाश

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में पुलिस ने शुक्रवार को 50,000 के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया. इसके बावजूद उनमें खौफ कम नहीं हो रहा है. ताजा मामला पॉश इलाके डीएलएफ कॉलोनी से सामने आया है. यहां बदमाश ने महिला का कुंडल छीन लिया फिर चारदीवारी वाली कॉलोनी के भीतर से बाइक पर सवार होकर आसानी से फरार हो गया.

मामला गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के डीएलएफ कॉलोनी का है. सीसीटीवी में वारदात कैद हो गया है. देखा जा सकता है कि एक महिला रोड पर जा रही होती है. बाइक सवार बदमाश पहले बाइक रोकता है. उसके बाद वह बाइक से उतरकर महिला के पीछे जाता है. फिर महिला के कुंडल झपट कर वह फरार हो जाता है. इस घटना में महिला के कानों पर गंभीर चोट लगी है. महिला ने बदमाश को पकड़ने की कोशिश, लेकिन वह भागने में सफल रहा. ऐसे में यह देखना होगा कि बदमाशों में पुलिस अपना खौफ कैसे कायम कर पाती है.

ये भी पढ़ें: Snatchers Gang Busted: साप्ताहिक बाजारों में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाली महिला स्नैचरों के गैंग का भंडाफोड़

शालीमार गार्डन में मुकदमा दर्ज: डीएलएफ कॉलोनी चारों तरफ से दीवार से घिरी हुई है. यहां पर पुलिस की सुरक्षा भी काफी अधिक रहने का दावा किया जाता है. ऐसे में दिनदहाड़े हो रही इस तरह की वारदातों से गाजियाबाद की सुरक्षा पर सवाल उठता है. डीएलएफ कॉलोनी से ही सटा हुआ दिल्ली का इलाका है. माना जा रहा है कि बदमाश दिल्ली की तरफ फरार हुआ है. सीसीटीवी के आधार पर बदमाश की पहचान की जा रही है.

बुजुर्ग महिला से कुंडल छीनकर भागा बदमाश
बुजुर्ग महिला से कुंडल छीनकर भागा बदमाश

पुलिस का दावा है कि जल्द बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने मामले की जानकारी वीडियो वायरल होने के बाद दी है. पुलिस ने कहा इस प्रकरण में शालीमार गार्डन में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच पड़ताल की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Snatchers Gang Busted: साप्ताहिक बाजारों में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाली महिला स्नैचरों के गैंग का भंडाफोड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.