ETV Bharat / state

गाजियाबादः रिहायशी सोसाइटी के पास बने कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार से परेशान लोग

author img

By

Published : May 20, 2023, 10:28 AM IST

गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन इलाके में बने एक कबाड़ के गोदाम में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई. इस कारण पूरे इलाके में धुआं ही धुआं हो गया. छह से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद है. आग को काबू में किए जाने की कोशिश हो रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

गाजियाबाद में कबाड़ के गोदाम में लगी आग

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के राज नगर एक्सटेंशन इलाके की एक सोसाइटी के पास बने कबाड़ के गोदाम में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई. घटना के बाद दमकल की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुटी हुई है. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है. वहीं, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना फिलहाल नहीं है. आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान की बात कही जा रही है.

मामला गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन इलाके का है, जहां पर एक सोसाइटी के पास में यह गोदाम है. इस कबाड़ के गोदाम में सुबह 8 बजे भीषण आग लगने की खबर फैल गई. इसके बाद दमकल की 8 से 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीऔर आग बुझाने में जुटी हुई है. स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है. आग लगने की वजह से इलाके में काफी धुआं हो गया है. धुएं का गुब्बार दूर से ही नजर आ रहा है. दमकल के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. हालांकि कहा जा रहा है कि आग को नियंत्रित कर लिया गया है. थोड़ी देर में उसे पूरी तरह से बुझा लिया जाएगा.

ये भी पढे़ंः Boy Drowned in Yamuna: यमुना नदी में डूबा 12 वर्षीय लड़का, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह कबाड़ का गोदाम यहां पर किन मानकों के तहत चल रहा था. क्योंकि कबाड़ के गोदाम को अगर किसी रिहायशी इलाके में बनाया गया है तो वह अवैध होता है. वहीं, धुएं की वजह से भी ज्यादा परेशानी हो रही है. घटना में किसी के घायल हताहत होने की खबर नहीं है. शुरुआती दौर में कहा जा रहा है कि कबाड़ के गोदाम में आग किसी शार्ट सर्किट के कारण लगी होगी.

ये भी पढ़ेंः Delhi viral video: अरविंदो कॉलेज के बाहर मारपीट का वीडियो वायरल, मची अफरा-तफरी, केस दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.