ETV Bharat / state

Pollution in Delhi NCR: देश का सबसे प्रदूषित शहर बना ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में बिल्डर पर लगा पांच लाख का जुर्माना

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 4, 2023, 1:13 PM IST

Updated : Nov 4, 2023, 3:39 PM IST

Central Pollution Control Board
Central Pollution Control Board

दिल्ली एनसीआर में इन दिनों प्रदूषण का कहर देखा जा रहा है. ग्रेटर नोएडा में तो हालात इतने बिगड़ गए हैं कि यह देश का सबसे प्रदूशित शहर बन गया है. वहीं प्रदूषण फैलाने के लिए गाजियाबाद में कई लोगों पर जुर्माना भी लगाया है, जिसमें बिल्डर भी शामिल हैं. Central Pollution Control Board, Pollution in Delhi NCR

गाजियाबाद में दिन में दिखी धुंध

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर में लोग बढ़ते प्रदूषण से परेशान हैं, तो वहीं अब धुंध भी लोगों के लिए आफत बन चुका है. दिल्ली एनसीआर के अधिकतर इलाके धुंध की चादर में लिपटे हुए हैं, जिसका सीधा असर विजिबिलिटी पर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. जहां एक तरफ लोगों को बढ़ते प्रदूषण के चलते सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ धुंध आंखों में जलन पैदा कर रहा है. हालात यह हैं कि सड़कों पर दिन में लोग लाइट जलाकर वाहन चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

ग्रेटर नोएडा में सबसे अधिक एक्यूआई: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को ग्रेटर नोएडा देश का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है. यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 490 दर्ज किया गया. ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क तीन इलाके का एक्यूआई 496 और नॉलेज पार्क पांच इलाके का एक्यूआई 485 दर्ज किया गया. बता दें कि 401 से 500 के बीच एक्यूआई गंभीर श्रेणी में आता है, जिससे वहां रहने वाले लोगों को विभिन्न प्रकार के रोगों से ग्रसित होने का खतरा रहता है.

देश के सबसे प्रदूषित शहर
देश के सबसे प्रदूषित शहर

दिल्ली में भी हालात बदतर: वहीं दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स शनिवार को 468 और गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स 381 दर्ज किया गया. दोनों ही शहरों के हालात काफी खराब हो गए हैं. गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रदूषण की रोकथाम को लेकर प्रशासन द्वारा लगातार कवायद की जा रही है. सुबह से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पानी का छिड़काव कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-Delhi NCR Air Pollution Updates: दिल्ली की हवा हुई जहरीली, आज का औसत AQI 413, लुटियन जोन इलाके में AQI 500 के पार

लगा पांच लाख रुपये का जुर्माना: वहीं उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि निर्माण सामग्री का खुले में भंडारण करने व खुले में निर्माण कार्य किए जाने से वायु प्रदूषण के मद्देनजर तीन इकाईयों के विरुद्ध पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति अधिरोपित किए जाने की कार्रवाई की गई है. इसमें मैसर्स गुप्ता टैडर्स पर पचास हजार, इंद्रजीत सिंह पर तीस हजार और मैसर्स आराध्यम बिल्डर्स, साहिबाबाद पर पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने से धुंध भी बढ़ सकती है.

यह भी पढ़ें-बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार ने यूपी सीएम से की अपील, कहा- डीजल गाड़ियां भेजना बंद करें

Last Updated :Nov 4, 2023, 3:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.