नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: आम आदमी पार्टी ने सोमवार को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित जिला कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग आरक्षण में सरकार द्वारा हेराफेरी करने का आरोप लगाया.
निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है. ओबीसी आरक्षण का मुद्दा अब लगातार बड़ा बनता जा रहा है और सभी पार्टियां इसमें भाजपा सरकार को लगातार घेर रही हैं. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी ने भी सोमवार को पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया. सूरजपुर स्थित जिला कलेक्ट्रेट पर भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और नारेबाजी करते हुए उन्होंने जमकर भाजपा सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. वे हाथों में "आरक्षण बचाओ लोकतंत्र बचाओ" का बैनर लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और एडीएम को राज्यपाल ने नाम ज्ञापन सौपा.
ये भी पढ़ेंः कंझावला मामले का एक आरोपी BJP नेता, करीबी की कार लेकर निकले थे पार्टी करने
आम आदमी पार्टी के नेता पंकज अवाना ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछड़ों के साथ में भाजपा द्वारा भेदभाव किया जा रहा है और उनके आरक्षण को खत्म किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा चुनावों में पिछड़ों का आरक्षण खत्म करने की साजिश की गई है. इस दौरान जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जादौन ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछड़ों के साथ में भेदभाव किया है और उनके आरक्षण को खत्म करने की साजिश की जा रही है. उन्होंने कहा निकाय चुनावों में भाजपा ने यह साजिश की है, जिसको लेकर आम आदमी पार्टी पीछे नहीं हटेगी. वह सब के हक की लड़ाई लड़ेगी.