ETV Bharat / state

दिल्ली कंझावला केसः LG आवास के बाहर AAP का प्रदर्शन, लोगों ने किया सुल्तानपुरी थाने का घेराव

author img

By

Published : Jan 2, 2023, 3:41 PM IST

Updated : Jan 2, 2023, 4:29 PM IST

राजधानी दिल्ली में सुल्तानपुरी के कंझावला इलाके में एक युवती की कार से घसीटे जाने से मौत के बाद आम आदमी पार्टी ने एलजी विनय सक्सेना और दिल्ली पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उनके आवास के बाहर सैकड़ों लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. वहीं, सुल्तानपुरी थाने पर भी सैकड़ों नागरिकों ने विरोध जताया. (Protest outside LG office regarding Kanjhawala accident)

LG आवास पर जुटे AAP नेता और कार्यकर्ता
LG आवास पर जुटे AAP नेता और कार्यकर्ता

एलजी आवास के बाहर आप नेताओं और कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में सुल्तानपुरी के कंझावला इलाके में एक युवती के कार से घसीटने और इसमें उसकी मौत होने का मामला काफी तूल पकड़ता जा रहा है. सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के कई नेता और 250 से अधिक कार्यकर्ता उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आवास के सामने प्रदर्शन करने पहुंचे. प्रदर्शनकारियों ने उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने उपराज्यपाल से घटना की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की मांग की है. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया. (Protest outside LG office regarding Kanjhawala accident)

LG आवास पर जुटे AAP नेता और कार्यकर्ता
LG आवास पर जुटे AAP नेता और कार्यकर्ता

आप नेता और प्रवक्ता आदिल खान का कहना है कि दिल्ली पुलिस और उपराज्यपाल दिल्ली की महिलाओं और जनता को सुरक्षा देने में नाकाम साबित हो रही है. दिल्ली में रोज महिलाओं के साथ घटनाएं हो रही हैं, लेकिन दिल्ली पुलिस जनता को सुरक्षा नहीं दे पा रही है, जिसका खामियाजा उठा रहे हैं.

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और विधायक संजीव झा ने दिल्ली पुलिस और उपराज्यपाल पर सवाल उठाते हुए कहा कि इलाके में महिला के साथ जिस तरह की घटना हुई है, यह वाकई शर्मनाक है. कार में सवार चालक नशे और रफ्तार के कॉकटेल में धुत होकर स्कूटी से जा रही महिला को कई किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया. दिल्ली में अवैध शराब और नशे का कारोबार हो रहा है, इसके लिए दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस जिम्मेदार है.

  • #WATCH | AAP workers gather outside the residence of Delhi LG Vinai Saxena regarding the death of a woman who died after she was dragged for a few kilometres by a car that hit her in Sultanpuri area on January 1. pic.twitter.com/HaDSK8b3ld

    — ANI (@ANI) January 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, सुल्तानपुरी थाने के बाहर भी सैकड़ों लोग इकट्ठे हुए और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों का आरोप है कि इस पूरे मामले में पुलिस ने ढीला रवैया अपनाया है. पहले तो परिजनों को पूरे हादसे की जानकारी समय पर नहीं दी गई, अब मामले में लीपापोती की जा रही है. दिल्ली पुलिस 31 दिसंबर की रात जब चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती के दावे कर रही थी, उस दौरान एक गाड़ी युवती को रौंदते हुए कई किलोमीटर तक चलती रही. इस दौरान किसी भी पुलिसकर्मी ने इसका संज्ञान नहीं लिया.

इस दौरान स्थानीय विधायक राखी बिड़लान भी सुल्तानपुरी थाने पहुंची, जहां उन्हें भी लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. गुस्साए लोगों ने राखी बिड़ला की गाड़ी का भी घेराव किया. कुछ समय के लिए मेन रोड को भी जाम किया गया, लेकिन पुलिस के आला अधिकारियों ने रोड को खुलवा दिया. हालांकि अभी भी लोगों का गुस्सा बना हुआ है.

सीएम केजरीवाल ने की LG से बातः कंझावला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना से बात की. सीएम ने पूरे मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की बात कही है. केजरीवाल ने कहा कि दोषियों के भले ही किसी भी राजनीतिक पार्टी से संबंध रहे हो, लेकिन उनको बख्शा ना जाए.

  • ना जाँच हुई ना गवाहों से पूछताछ, अपने आप फ़ैसला सुना दिया की सिर्फ़ ऐक्सिडेंट है… क्या छुपाने की कोशिश है? #Delhi

    — Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्वाति मालीवाल ने भी लगाए आरोपः दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर दिल्ली पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने लिखा- ना जांच हुई ना गवाहों से पूछताछ, अपने आप फैसला सुना दिया की सिर्फ ऐक्सिडेंट है… क्या छुपाने की कोशिश है? वहीं एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा- पहले पत्रकारों को FIR की धमकी से डराया जा रहा था और अब पुलिस मीडिया के साथियों के साथ इस तरह धक्कामुक्की और मरपीट कर रहे हैं. चल क्या रहा है ये? पुलिस अपनी नाकामी छुपाने के चक्कर में मीडिया को भी काम करने नहीं दे रही. लोकतंत्र में मीडिया की आवाज़ को दबाना तानाशाही के संकेत हैं.

  • Kanjhawala death case | Delhi's Rohini court sends accused Manoj Mittal, Deepak Khanna, Amit Khanna, Krishan and Mithun to three days of police remand.

    — ANI (@ANI) January 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पांचों आरोपी तीन दिन की पुलिस रिमांड मेंः दिल्ली की रोहिणी अदालत ने आरोपी मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण और मिथुन को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंः कंझावला मामले का एक आरोपी BJP नेता, करीबी की कार लेकर निकले थे पार्टी करने

Last Updated : Jan 2, 2023, 4:29 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.