ETV Bharat / state

गोपाल राय ने आनंद विहार बस स्टैंड पर खुद BS3, BS 4 की बसें पकड़ी, अधिकारियों को लगाई फटकार

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 4, 2023, 7:40 AM IST

Updated : Nov 4, 2023, 9:37 AM IST

दिल्ली के आनंद विहार में सबसे ज्यादा प्रदूषण का स्तर देखा जा रहा है. इसी को देखते हुए मंत्री गोपाल राय ने आनंद विहार बस अड्डे का निरिक्षण किया. ताकि यह पता लगाया जा सके कि जो प्रतिबंध लगाए गए हैं, उसे अधिकारी जमीन स्तर पर लागू कर रहे हैं या नहीं हैं. Pollution Problem In Delhi

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय

नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनज़र किए जा रहे हैं उपाय का जमीनी स्तर पर जायजा लेने के लिए दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने आनंद विहार बस अड्डे का निरीक्षण किया. इस दौरान आनंद विहार बस अड्डे पर यूपी से आई, प्रतिबंधित डीजल और बीएस 3, बीएस 4 की गाड़िया नजर आई, जिसे देखकर गोपाल राय ने ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई.

इस दौरान गोपाल राय ने कहा की हमने यहां आकर देखा कि दिल्ली में जिस bs3 और bs4 के बसों की एंट्री पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके बावजूद काफी तादाद में वह बसें आनंद विहार बस अड्डे पर खड़ी मिली. अधिकारियों को इन बसों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस तरीके की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध है कि ऐसी गाड़ियों को यहां भेजना बंद करें. इसे रोका जाए ताकि हम वाहनों से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित कर सकें.

  • #WATCH दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया, "दिल्ली सरकार दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए बहुत सारे उपाय कर रही है, लेकिन हमने देखा कि सुबह से आनंद विहार में AQI सबसे ज्यादा है, इसलिए मैं आज रात यहां यह समझने आया हूं कि ऐसा क्यों हो रहा है। दिल्ली में केवल… pic.twitter.com/APp1DtTxZZ

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें : Air Pollution in Delhi: प्रदूषण के मद्देनजर लगाए गए प्रतिबंधों की मॉनिटरिंग को लेकर पर्यावरण मंत्री ने दिए सख्ती के आदेश

गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में दो कारणों से सबसे ज्यादा प्रदूषण हो रहा है. पहला गाड़ियों से निकलने वाले दुआ है और दूसरा कारण धूलकण है. दोनों के रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. स्मोक टावर केंद्र सरकार ने बनाया था, लेकिन केंद्र सरकार की उदासीनता की वजह से स्मोक टावर बंद हैं. कनॉट प्लेस में दिल्ली सरकार द्वारा लगाए गए स्मोक टावर के बंद होने का जिम्मेदार अधिकारीयों को ठहराया है.

ये भी पढ़ें : AQI in Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में छाई धुंध, पहली बार 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचा AQI

Last Updated :Nov 4, 2023, 9:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.