ETV Bharat / state

Ghaziabad Corona Update: 72 घंटे में 230 केस, स्कूलों के लिए जारी हुई कोविड गाइडलाइन

author img

By

Published : Apr 14, 2023, 6:06 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

गाजियाबाद में पिछले तीन दिन में कोरोना के 230 मामले सामने आए हैं. वहीं बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के लिए गाइडलाइन जारी की है.

गाजियाबाद के जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं. अप्रैल में कोरोना के 500 मामले सामने आ चुके हैं जबकि मार्च में कुल 133 मामले सामने आए थे. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जहां एक तरफ स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है वहीं दूसरी तरफ जिला विद्यालय निरीक्षक ने भी स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के लिए गाइडलाइन जारी की है.

जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा द्वारा जारी की गई गाइडलाइन में कहा गया है कि जिले के सभी स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों को मास्क पहनने को कहा जाए. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी अनुपालन कराया जाए. क्लास में बच्चे पर्याप्त दूरी रखते हुए बैठाया जाएं. स्कूल के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाए. जिससे कि सुबह स्कूल में प्रवेश करने से पहले छात्रों, शिक्षकों और सभी स्टाफ के लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा सके.

ये भी पढ़ें: Super Chor Bunty: 500 से ज्यादा चोरियां करने वाला इंडिया का 'सुपर चोर बंटी' गिरफ्तार

स्कूल में हाथ धोने के लिए हैंड वॉश आदि की व्यवस्था की जाए. स्कूल में पर्याप्त संख्या में हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध हों. स्कूल के विभिन्न हिस्सों जैसे कि क्लास, बरामदे, रेलिंग, झूले आदि को समय-समय पर सैनिटाइज किया जाए. गाइडलाइंस में साफ कहा गया है कि यदि किसी भी छात्र में खांसी, सर्दी, जुकाम, बुखार आदि के लक्षण दिखाई दे तो तुरंत अभिभावकों को सूचित करें. अभिभावकों को सख्त हिदायत दें कि छात्र के स्वस्थ होने के बाद ही उसको स्कूल भेजें. सीबीएसई, यूपी, आईसीएसई आदि बोर्ड्स के स्कूलों में कोविड-19 से बचाव के लिए गाइडलाइंस जारी की गई है.

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ राकेश कुमार गुप्ता के मुताबिक़ बीते 72 घंटे में जिले में कोरोना के कुल 230 मामले सामने आए हैं. एक्टिव मामलों में जो मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं उनमें से कोई भी क्रिटिकल स्टेज में नहीं है. जो संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती हैं वे Co-morbid या अधिक उम्र वाले हैं. Co-morbid मतलब एक ही समय में एक से अधिक रोग से ग्रसित होना. किसी भी प्रकार से पैनिक होने की कोई आवश्यकता नहीं है.

ये भी पढ़ें: Delhi Free Electricity: बिजली मंत्री पर भड़के उपराज्यपाल, बोले- नाटक कर रही केजरीवाल सरकार


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.