ETV Bharat / state

गाजियाबाद: पुलिस एनकाउंटर में बच्ची से गैंगरेप के आरोपी के पैर में लगी गोली

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 14, 2023, 7:46 PM IST

गाजियाबाद के लोनी इलाके में पुलिस एनकाउंटर में 10 साल की बच्ची से गैंगरेप के आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस एनकाउंटर में बच्ची से गैंगरेप के आरोपी के पैर में लगी गोली
पुलिस एनकाउंटर में बच्ची से गैंगरेप के आरोपी के पैर में लगी गोली

एसीपी सूर्य बली

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अपहरण कर 10 वर्षीय बच्ची से गैंगरेप के मामले में फरार चल रहे आरोपी निजाम को पुलिस की गोली लगी है. निजाम और उसके साथी ने बारात देखने गई बच्ची का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस तभी से उसकी तलाश कर रही थी. गुरुवार शाम को पुलिस मुठभेड़ के बाद आरोपी निजाम पकड़ा गया, उसके दोनों पैर में गोली लगी है.

ये भी पढ़ें: भजनपुरा में कर्ज दिया पैसा वापस मांगने पर युवक को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार

मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है जहां पर निठौरा के जंगल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें निजाम नाम के बदमाश के दोनों पैर में गोली लगी है. निजाम के साथ ही उसके साथी पप्पू को भी पकड़ लिया गया है. 12 तारीख को पुलिस को सूचना मिली थी कि 10 वर्षीय बच्ची के साथ गैंगरेप की वारदात हुई है.

वारदात उस समय अंजाम दी गई थी जब बच्ची बारात देखने के लिए एक मैरिज हॉल की तरफ गई थी. आरोपियों ने बच्ची का अपहरण करके उसके साथ गैंगरेप किया था. निजाम का साथी पहले ही पकड़ा जा चुका है, मगर वह फरार चल रहा था. गुरुवार शाम को उसके छिपे होने की सूचना मिली तो पुलिस वहां पहुंच गई. मगर निजाम ने पुलिस पर गोली चला दी.

एसीपी सूर्य बली का कहना है कि आरोपी ने एसएचओ पर गोली चलाई थी जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल हो गया. घटना में शामिल दोनों आरोपी पकड़े जा चुके हैं. वहीं मासूम बच्ची का मेडिकल कराया गया है. घिनौनी वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी निजाम और उसका साथी पुलिस की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन आखिरकार दोनों को पकड़ा जा चुका है. उनका तीसरा साथी पप्पू भी पकड़ा गया है जो पुलिस पर गोली चलाने में निजाम के साथ था.

ये भी पढ़ें: स्पेशल सेल ने आर्म्स सप्लाई के तीन तस्करों को किया गिरफ्तार, 11 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.