ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: जगत फार्म मार्केट के कमरे में लगी आग, सारा सामान जलकर राख

author img

By

Published : Dec 14, 2022, 1:47 PM IST

ग्रेटर नोएडा में बुधवार को जगत फार्म मार्केट के कमरे में बुधवार को आग लग गई, (Fire broke out in room of Jagat Farm Market) जिसकी सूचना पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. वहीं मार्केंट में अतिक्रमण के कारण दमकल कर्मी मौके पर देर से पहुंचे.

Fire broke out in room of Jagat Farm Market
Fire broke out in room of Jagat Farm Market

जगत फार्म मार्केट के कमरे में लगी आग

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में बीटा 2 थाना क्षेत्र के जगत फार्म में तेग बहादुर मार्केट की चौथी मंजिल पर बने सर्वेंट रूम में बुधवार को अचानक आग लग (Fire broke out in room of Jagat Farm Market) गई. इससे सर्वेंट रूम में लगी आग से कमरे में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया. वहीं दमकल विभाग की गाड़ी को भी रास्ते में अतिक्रमण के कारण घटनास्थल तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और वह देरी से पहुंची. जब तक घटनास्थल पर दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची, सारा सामान जल चुका था.

दरअसल जगत फार्म के तेग बहादुर मार्केट में सुनील कंसल, चौथी मंजिल पर एक सर्वेंट रूम में अपने परिवार के साथ किराए पर रहते हैं. वह नीचे चाय की दुकान लगाते हैं जबकि उनकी पत्नि पूजा-पाठ का सामान बेचती है. बुधवार सुबह दोनों जल्दी उठकर अपनी-अपनी दुकान पर आ गए और बच्चे पढ़ने के स्कूल चले गए. कुछ देर बाद उन्हें उनके कमरे में आग लगने की सूचना मिली जिसपर उन्होंने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी.

रास्ते में अतिक्रमण होने के कारण दमकल विभाग की गाड़ी को आने में देर हुई. मार्केट में जगह जगह पर तार लटके हुए थे जिसके साथ होर्डिंग आदि भी लगे हुए थे. इन्हें हटाने के कारण अग्निशमन वाहन को देर हुई. मामले में अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि रेफ्रिजरेटर में किसी वजह से शॉर्ट सर्किट हुआ था और उसमें ही आग लगी थी. गनीमत रही कि उस समय घर में कोई भी मौजूद नहीं था. इस हादसे में किसी के जान के हतागत होने की बात समाने नहीं आई है. लेकिन लाखों रुपए का सामान जलने का अनुमान जताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली: जहांगीरपुरी में झुग्गियों में आग लगने के तीन दिन बाद भी लोगों को नहीं मिली कोई सहायता

इस घटना के बाद व्यापारियों ने रोष जताते हुए कहा कि पूरे जगत फार्म में अतिक्रमण हो रहा है लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है अगर आग दिन के समय लगती तो दमकल विभाग की गाड़ी बिल्कुल भी मौके पर नहीं आ पाती. यहां लोगों ने अवैध रूप से दुकानों के आगे दुकान लगा रखी है और जगह-जगह होर्डिंग लगे हुए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जगत फार्म में आए दिन जाम की समस्या रहती है लेकिन न तो पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई की जा रही है और ना ही प्राधिकरण के द्वारा कोई कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.