ETV Bharat / state

दिल्ली: जहांगीरपुरी में झुग्गियों में आग लगने के तीन दिन बाद भी लोगों को नहीं मिली कोई सहायता

author img

By

Published : Dec 14, 2022, 11:02 AM IST

दिल्ली के जहांगीरपुरी में झुग्गियों में आग लगने की घटना के बाद वहां रहने वालों का जीवन बहुत कठिन हो गया है. अब तक किसी प्रकार की सहायता न मिलने के कारण (people in jahangirpuri slums did not get any help) इन लोगों को अब ठंड में भी अपने परिवार के साथ खुले आसमान के नीचे रहना पड़ रहा है.

people in jahangirpuri slums did not get any help
people in jahangirpuri slums did not get any help

लोगों को नहीं मिली कोई सहायता

नई दिल्ली: राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में लगभग 30-40 झु्ग्गियों में आग लगने के 3 दिन बीतने के बाद भी अब तक पीड़ितों को किसी प्रकार की मदद नहीं मिली (people in jahangirpuri slums did not get any help) है. हादसे के बाद यहां रहने वाले परिवार, छोटे बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के साथ खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर हैं. घटना में इन लोगों का सारा सामान जलकर राख हो गया, जिसके बाद इनके लिए सामान्य जीवन यापन करना भी कठिन हो गया है.

इस बारे में लोगों का कहना है कि उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की सहायता उन्हें नहीं मिली है. बता दें कि बीते 4 तारीख को दिल्ली नगर निगम चुनाव हुए हैं, जिसके पहले अलग-अलग राजनीतिक दलों के लोग आ रहे थे लेकिन अब जब उन्हें मदद की जरूरत है तो कोई नजर नहीं आ रहा है. इसे देखकर लोग नाराज भी हैं और उदास भी.

यह भी पढ़ें-दिल्ली: जहांगीरपुरी इलाके में झुग्गियों में लगी भीषण आग, 30-40 झुग्गियां जलकर राख

लोगों ने यह भी कहा कि वे पिछले तीन दिनों से सर्द हवाओं के बीच खुले आसमान के नीचे अपना जीवन बसर करने को मजबूर हैं. बता दें कि शुक्रवार देर रात जहांगीरपुरी स्थित झुग्गियों में अचानक आग लग गई थी, जिससे 30-40 झुग्गियां जलकर राख हो गई थीं. इसके बाद यहां रहने वाले लोग बेघर हो गए, जिनकी अब तक किसी ने सुध नहीं ली है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.