ETV Bharat / state

allegations against five are wrong: रेव पार्टी में सांप के जहर को परोसने वाले पांचों गिरफ्तार आरोपी के परिजनों ने लगाया गलत तरीके से फंसाने का आरोप

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 3, 2023, 6:41 PM IST

allegations against the five are wrong: रेव पार्टी में सांप और सांप के जहर को परोसने का काम करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पांचों आरोपियों के परिजनों ने गलत तरीके से फंसाए जाने का आरोप लगाया है. वहीं, सपेरा संगठन के अध्यक्ष भी पांचों को फंसाने की बात कह रहे हैं.

परिजनों द्वारा गलत तरीके से फंसाए जाने का आरोप
परिजनों द्वारा गलत तरीके से फंसाए जाने का आरोप

परिजनों द्वारा गलत तरीके से फंसाए जाने का आरोप

नई दिल्ली /नोएडा : रेव पार्टी में सांप और सांप के जहर को परोसने का काम करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले में मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव का भी नाम आया है. जिसके बाद चर्चा तेज हो गई है. वहीं, पांचों आरोपियों के परिजनों ने पुलिस पर गलत तरीके से फंसाने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया और जबरन गिरफ्तार कर लिया. जबकि, सभी पांचों लोग बेगुनाह है.

सपेरा संगठन के अध्यक्ष महेंद्र सिंह का कहना है कि राजनीति के तहत षड्यंत्र के साथ पांचों को फंसाया गया है. वे बेगुनाह है. इनके ऊपर लगाए गए सारे आरोप गलत हैं. हमलोगों का एल्विश यादव से कोई संबंध नहीं है. हमलोगों के साथ उनका नाम गलत जोड़ा जा रहा है. वहीं, परिजनों का कहना है कि इस गिरफ्तारी के खिलाफ हम आवाज उठाएंगे और हर लड़ाई लड़ेंगे, क्योंकि हमारे लोगों को गलत फंसाया गया है.

बता दें, थाना सेक्टर-49 पुलिस ने गौरव गुप्ता (पीएफए-एनिमल वेलफेयर ऑफिसर) की तहरीर के आधार पर एल्विश यादव सहित 6 व्यक्तियों के विरुद्ध नोएडा सेक्टर-51 स्थित बैक्वट हाल में पार्टी करने और सांपों का जहर उपलब्ध कराने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया है. बैंक्वेट हॉल से 5 व्यक्तियों राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से 9 सांप मिले हैं. प्रकरण के संबंध में विवेचनात्मक कार्रवाई प्रचलित है.

ये भी पढ़ें : बिग बॉस विजेता एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज, रेड डालकर पांच जहरीले सांप और जहर किया बरामद

ये भी पढ़ें :elvish yadav achieved the heights of success: एल्विश यादव ने कम उम्र में हासिल कर ली सफलता की बुलंदी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.